दिव्यांग आइकॉन ब्रांड एम्बेस्डर चंदौली राकेश यादव रौशन ने किया पहला मतदान

दिव्यांग आइकॉन ब्रांड एम्बेस्डर चंदौली राकेश यादव रौशन ने किया पहला मतदान
चंदौली: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ब्रांड एम्बेस्डर राकेश यादव रौशन ने अपना पहला मतदान अपने बूथ पे जाकर किया राकेश यादव  रौशन चंदौली में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी मेह्नत हर चुनाव से लगभग करते आ रहे है.और साथ ही वह लोगो को लगातार जागरूक भी करते है राकेश रौशन दिव्यांग आइकॉन भी है मूलरूप से चहनिया क्षेत्र के रहने वाले रौशन यूपी के राज्यपाल से प्रशस्ति पत्र भी ले चुके है.
चहनियां ब्लॉक के मारूफपुर स्थित बाबा रामकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 05 पर मतदान कर बाहर निकलते जिले के ब्रांड अम्बेसडर राकेश रौशन। अपने बूथ पर इन्होंने आज सर्वप्रथम मतदान किया। इसके लिए इंडियन ऑयल के अधिकारी ने राकेश रौशन को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। जो पहले मतदान किया उसके लिए ऐसे ही सम्मान इस बार जिलानिर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया था.जिससे मतदाताओं में उत्साह बढे  
अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल