Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

यूपी चुनाव: चंदौली में लालू प्रसाद यादव की जनसभा

अमिय पाण्डेय , Mar 02, 2017, 11:40 am IST
Keywords: chandauli   up election   lalu prasad yadav   sapa   lalu yadav   lalu railly  
फ़ॉन्ट साइज :
यूपी चुनाव: चंदौली में लालू प्रसाद यादव की जनसभा

चंदौली: लालू प्रसाद यादव जिसकी नेताओ में टीआरपी सबसे ज्यादा है,लालू प्रसाद को संसद ही नही देश और विदेश के लोग भी इनके मजाकिया अंदाज़ के कायल है.

लालू प्रसाद यादव की चंदौली जनपद में 2 जनसभाएं है,सैयदराजा में 1 जनसभा तो सकलडीहा में एक जनसभा है,इसके बाद ग़ाज़ीपुर में भी जनसभा है.लालू यादव की 12.15 बजे चंदौली के सकलडीहा,1.15 बजे चंदौली के सैय्यदराजा,2.30 बजे गाजीपुर के जमानिया में जनसभा है.

लालू प्रसाद यादव बिहार के पटना के रहने वाले है और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है.

बिहार की राजनीती गठबंधन की सरकार बनाने में बिहार में लालू और इनके परिवार की अहम् भूमिका रही एक समय ऐसा था की लालू प्रसाद नितीश कुमार को कभी अपना दुश्मन मानते थे,लेकिन राजनीती में एक हो गए.

लालू प्रसाद यादव सपा और कांग्रेस के लिए वोट मांगने आ रहे है लालू प्रसाद यादव् का यूपी में सपा की और कांग्रेस की सरकार बने,उसके लिए प्रचार-प्रसार करने आ रहे है.

लालू प्रसाद के 2 बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप बिहार सरकार में मंत्री पद पर काबिल है.एक बेटा बिहार उपमुख्यमंत्री है.बेटी मीसा भारती भी राजनीती में है,लालू की एक बेटी की शादी मुलायम सिंह यादव के परिवार में हुआ है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल