Wednesday, 28 January 2026  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

क्यों डर रहे इजराइली पीएम नेतन्याहू? फोन पर लगाई लाल टेप

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 28, 2026, 13:18 pm IST
Keywords: Netanyahu   Calls PM Modi   इजराइली पीएम नेतन्याहू   recording in sensitive area  
फ़ॉन्ट साइज :
क्यों डर रहे इजराइली पीएम नेतन्याहू? फोन पर लगाई लाल टेप

यरूशलेम से सामने आई एक तस्वीर ने दुनिया भर में सुरक्षा और जासूसी को लेकर नई बहस छेड़ दी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू—जो खुद कभी स्पेशल फोर्स के कमांडो रह चुके हैं. अपनी सख्त सुरक्षा सोच के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह फोन पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. लेकिन लोगों की नजर उनके चेहरे से ज्यादा उनके फोन पर टिक गई, जहां कैमरे पर लाल रंग की टेप चिपकी हुई दिखाई दी. सवाल उठने लगा—आखिर इतनी हाई-टेक दुनिया में एक ताकतवर नेता को फोन का कैमरा ढकने की जरूरत क्यों पड़ी?


वायरल फोटो में नेतन्याहू एक कार पार्किंग में अपनी गाड़ी के पास खड़े होकर फोन पर बात करते दिखते हैं. उनके फोन के बैक कवर पर कई स्टिकर्स लगे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा कैमरे पर लंबाई में चिपकी लाल टेप ने. यही छोटी-सी चीज सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गई.

हाई-टेक जासूसी के दौर में ‘लो-टेक’ सुरक्षा

आज के समय में पेगासस जैसे खतरनाक स्पाईवेयर की चर्चा आम है, जो बिना किसी सूचना के मोबाइल का कैमरा और माइक्रोफोन एक्टिव कर सकते हैं. ऐसे में कैमरे पर टेप लगाना भले ही पुराने जमाने का तरीका लगे, लेकिन इसे सबसे प्रभावी और सुरक्षित उपायों में गिना जाता है.दिलचस्प बात यह है कि नेतन्याहू अक्सर तकनीक की ताकत और आधुनिक इनोवेशन की बात करते रहे हैं, लेकिन जब बात अपनी निजी और राष्ट्रीय सुरक्षा की आती है, तो वह बेहद साधारण लेकिन भरोसेमंद तरीका अपनाते दिखते हैं.

अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल