|
ऐप्पल क्यों खोज रहा है नया CEO? नए को लाने की क्यों हो रही तैयारी
टेक्नोलॉजी की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल Apple के शीर्ष नेतृत्व को लेकर बड़ी हलचल शुरू हो चुकी है. लंबे समय से कंपनी की कमान संभाल रहे टिम कुक अब अपनी जिम्मेदारियों का बोझ हल्का करना चाहते हैं. इसी इशारे के बाद Apple के बोर्डरूम में हलचल तेज हो गई है और नए सीईओ को लेकर अंदरूनी स्तर पर मंथन शुरू हो चुका है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी किसी नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संकेत साफ हैं कि बदलाव की तैयारी चल रही है. टिम कुक साल 2011 से Apple के सीईओ हैं. स्टीव जॉब्स के बाद कंपनी की कमान संभालना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन कुक ने Apple को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनके नेतृत्व में कंपनी की वैल्यूएशन करीब 350 बिलियन डॉलर से बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई. अब 65 साल की उम्र में कुक ने महसूस किया है कि वह कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज से थोड़ा पीछे हटना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने अपना वर्कलोड कम करने की इच्छा जाहिर की है. क्या Apple से पूरी तरह विदा लेंगे कुक? रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिम कुक Apple को पूरी तरह अलविदा नहीं कहेंगे. माना जा रहा है कि सीईओ पद छोड़ने के बाद भी वह कंपनी से जुड़े रह सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कुक भविष्य में Apple बोर्ड के चेयरमैन की भूमिका निभा सकते हैं, जिससे रणनीतिक फैसलों में उनकी अहम मौजूदगी बनी रहेगी. नए सीईओ की रेस में सबसे आगे कौन? Apple के अगले बॉस को लेकर कई बड़े नाम चर्चा में हैं, लेकिन सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं जॉन टर्नस. वह Apple में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं और पिछले करीब 24 सालों से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. टर्नस को कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई चेन और खासकर एशिया में Apple के ऑपरेशन्स की गहरी समझ है. उनका कार्यकाल अब तक विवादों से दूर रहा है और उन्हें टिम कुक का भरोसेमंद माना जाता है. और कौन-कौन हैं दावेदार? जॉन टर्नस के अलावा भी कई दिग्गज अधिकारी इस दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं. इनमें सॉफ्टवेयर प्रमुख क्रेग फेडरिगी, सर्विसेज हेड एडी क्यू, मार्केटिंग चीफ ग्रेग जोसविएक और रिटेल ऑपरेशन्स की प्रमुख डेयरड्रे ओ’ब्रायन का नाम भी लिया जा रहा है. हालांकि अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि फिलहाल टर्नस का पलड़ा सबसे भारी नजर आ रहा है. Apple के लिए क्यों अहम है यह बदलाव? Apple इस वक्त एक नए दौर से गुजर रहा है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सर्विस बिजनेस और हार्डवेयर इनोवेशन पर कंपनी का खास फोकस है. ऐसे में नए सीईओ का चयन सिर्फ एक पद का बदलाव नहीं, बल्कि Apple के भविष्य की दिशा तय करने वाला फैसला होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि टिम कुक के बाद Apple की कमान किसके हाथों में जाती है और वह कंपनी को किस दिशा में आगे ले जाता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|