|
रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए 22 हजार पदों पर वैकेंसी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 06, 2026, 12:41 pm IST
Keywords: Railway Recruitment सरकारी नौकरी रेलवे भर्ती बोर्ड
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेलवे की ओर से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D लेवल-1 के तहत बड़े पैमाने पर भर्तियां करने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है. इस भर्ती अभियान के जरिए देशभर में करीब 22,000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. खास बात यह है कि इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जिससे लाखों युवाओं को रेलवे में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा. यह भर्ती आने वाले समय की सबसे बड़ी रेलवे भर्तियों में गिनी जा रही है और इसका उद्देश्य रेलवे के संचालन, रखरखाव और तकनीकी कार्यों को मजबूत करना है. किन पदों पर होगी भर्ती? रेलवे ग्रुप D लेवल-1 भर्ती के अंतर्गत कई अहम पद शामिल हैं. इनमें मुख्य रूप से:
शामिल हैं. ये सभी पद रेलवे के रोजमर्रा के संचालन और इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. तकनीकी और नॉन-टेक्निकल, दोनों तरह के विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया कब से होगी शुरू? रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. क्या है शैक्षणिक योग्यता? इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों के पास आईटीआई (ITI) या NAC सर्टिफिकेट है, उन्हें तकनीकी विभागों में प्राथमिकता मिल सकती है. रेलवे का उद्देश्य इस न्यूनतम योग्यता के जरिए अधिक से अधिक युवाओं को इस भर्ती से जोड़ना है. आयु सीमा क्या तय की गई है? रेलवे ग्रुप D भर्ती के लिए उम्मीदवार की:
रखी गई है. वहीं आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी:
कितनी मिलेगी सैलरी? चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-1 के तहत वेतन मिलेगा. इसमें:
इस तरह कुल मासिक वेतन समय के साथ बढ़ता रहता है. चयन प्रक्रिया कैसी होगी? रेलवे ग्रुप D भर्ती की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी:
इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम चयन सूची में शामिल किया जाएगा. आवेदन शुल्क कितना देना होगा? आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार तय किया गया है:
आवेदन कैसे करें? रेलवे ग्रुप D भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को:
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखना जरूरी है. रेलवे की यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बड़ा मौका मानी जा रही है, जो कम शैक्षणिक योग्यता के साथ स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. 22 हजार पदों पर होने वाली यह भर्ती न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ाएगी, बल्कि रेलवे के सिस्टम को भी और मजबूत बनाएगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|