|
दिल्ली‑NCR की हवा फिर हुई जहरीली! छाई धुंध की मोटी चादर, खतरनाक स्तर पर प्रदूषण
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 28, 2025, 11:15 am IST
Keywords: दिल्ली‑NCR AQI धुंध की मोटी चादर
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को वायु प्रदूषण ने एक बार फिर गंभीर रूप ले लिया. राजधानी और आसपास के इलाकों में चारों तरफ घनी धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई. हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ी और कई क्षेत्रों में हालात ‘खतरनाक’ स्तर तक पहुंच गए. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 385 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. शुक्रवार को यह आंकड़ा 332 था, जबकि बृहस्पतिवार को AQI 234 दर्ज किया गया था. यानी कुछ दिनों की राहत के बाद प्रदूषण का स्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ा है. 20 से ज्यादा निगरानी केंद्रों पर गंभीर स्थिति दिल्ली में मौजूद 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से कम से कम 20 केंद्रों पर AQI 400 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. सीपीसीबी के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, आनंद विहार में AQI 448 तक पहुंच गया. वहीं नोएडा और अशोक विहार में 417, चांदनी चौक में 415, द्वारका में 414 और आईटीओ में 411 AQI दर्ज किया गया. क्या कहते हैं AQI के मानक सीपीसीबी के मानकों के अनुसार,
मौजूदा आंकड़े दिखाते हैं कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके गंभीर श्रेणी के बेहद करीब या उसमें शामिल हो चुके हैं. वाहनों से निकला धुआं बना सबसे बड़ा कारण निर्णय सहायता प्रणाली (DSS) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में प्रदूषण के कुल स्तर में सबसे बड़ा योगदान वाहनों से होने वाले उत्सर्जन का रहा, जो 16.2 प्रतिशत रहा. इसके बाद उद्योगों से निकलने वाला प्रदूषण 8.5 प्रतिशत, आवासीय उत्सर्जन 4 प्रतिशत और बायोमास जलाने से 1.6 प्रतिशत योगदान दर्ज किया गया. एनसीआर जिलों का भी असर आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के प्रदूषण स्तर में हरियाणा के झज्जर जिले का योगदान सबसे अधिक रहा, जो 17.5 प्रतिशत था. इसके बाद सोनीपत (5.8 प्रतिशत) और रोहतक (5.6 प्रतिशत) का स्थान रहा. विशेषज्ञों का मानना है कि आसपास के जिलों से आने वाला प्रदूषण राजधानी की हवा को और खराब कर देता है. मौसम ने भी बढ़ाई परेशानी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने रविवार को न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|