Sunday, 28 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दिल्ली में महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों को मिलेगा फ्री बस सफर

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 17, 2025, 12:12 pm IST
Keywords: Saheli Smart Card   दिल्ली   ट्रांसजेंडर समुदाय   दिल्ली सरकार   सार्वजनिक परिवहन  
फ़ॉन्ट साइज :
दिल्ली में महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों को मिलेगा फ्री बस सफर दिल्ली में महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. दिल्ली सरकार जल्द ही ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ नाम की एक नई डिजिटल सुविधा शुरू करने जा रही है, जिससे लाभार्थी बिना टिकट लिए डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. अब तक जहां महिलाओं को पिंक पेपर टिकट के जरिए यह सुविधा मिलती थी, वहीं अब यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और कार्ड-बेस्ड हो जाएगी.

सहेली स्मार्ट कार्ड' एक डिजिटल ट्रैवल पास है जिसे खासतौर पर दिल्ली की महिला और ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है. यह कार्ड लाइफटाइम वैलिड होगा और इसका इस्तेमाल करते वक्त बार-बार रिन्यू कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, शुरुआत में इसे डीटीसी के ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम से एक्टिवेट करना जरूरी होगा.

कार्ड में क्या जानकारी होगी?

यह स्मार्ट कार्ड पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड होगा, जिसमें उपयोगकर्ता का नाम और फोटो मौजूद रहेगा. यह न सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका दुरुपयोग भी रोका जा सकेगा. यह कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सिस्टम से जुड़ा होगा, जिससे भविष्य में इसे मेट्रो, रेलवे या अन्य ट्रांसपोर्ट मोड्स के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, बशर्ते इसे रिचार्ज या टॉप-अप किया गया हो.

कौन उठा सकता है इसका लाभ?

इस योजना का लाभ वे सभी महिला और ट्रांसजेंडर व्यक्ति उठा सकते हैं, जिनकी उम्र 12 वर्ष या उससे अधिक है और जो दिल्ली के स्थायी निवासी हैं. साथ ही जिनके पास पते का वैध प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि) है

रजिस्ट्रेशन कैसे और कब शुरू होगा?

  • सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. 
  • डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरें
  • सही व्यक्तिगत जानकारी अपलोड करें
  • नजदीकी बैंक शाखा में जाकर KYC प्रक्रिया पूरी करें
  • कार्ड बनते ही यह पंजीकृत पते पर डाक के जरिए भेजा जाएगा
  • जानकारी के मुताबिक, इस सुविधा की शुरुआत अक्टूबर 2025 से की जा सकती है.
अन्य दिल्ली, मेरा दिल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल