|
नई दिल्ली में ठंड ने अब ठोस रूप लेना शुरू कर दिया
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 24, 2025, 10:35 am IST
Keywords: नई दिल्ली आईएमडी मयूर विहार गाजियाबाद winter delhi
नई दिल्ली में ठंड ने अब ठोस रूप लेना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से सूर्य की तेज़ किरणें नदारद हैं और हल्की धूप भी शरीर को गर्मी नहीं दे पा रही. हवा में ठंडक घुल चुकी है और सुबह-शाम की कंपकंपी लोगों को सर्दी के आगमन का साफ संकेत दे रही है. राजधानी में कई इलाकों में लोग अब सुबह गर्म पानी से नहाने, स्वेटर-जैकेट पहनने और रात को रजाई-कंबल ओढ़कर सोने लगे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाला हफ्ता दिल्लीवासियों के लिए ठंड को लेकर और चुनौती भरा हो सकता है. विभाग के अनुसार तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी, और दो-तीन दिनों में पारा और नीचे जा सकता है. तापमान में शुरू होगी तेज़ गिरावट आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिलेगी. अगले कुछ दिनों में:
यानी नवंबर के अंत तक ठंड पूरी तरह हावी तो नहीं होगी, लेकिन शुरुआती कड़ाके की ठंड महसूस होने लगेगी. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों की असली लहर दिसंबर के पहले हफ्ते में आएगी, लेकिन फिलहाल हवा में ठंडक का तेजी से बढ़ना इस बात का सबूत है कि मौसम करवट ले चुका है. शनिवार का तापमान क्या रहा? मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते शनिवार को दिल्ली का मौसम इस प्रकार रहा:
दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में तापमान थोड़ा अलग रहा:
इन आंकड़ों से साफ है कि दिन में हल्की गर्माहट बनी रही, लेकिन रात और सुबह के समय ठंड ने जोर पकड़ लिया. रविवार के मौसम में क्या रहेगा खास? आईएमडी के अनुसार रविवार को दिल्ली का आसमान बिल्कुल साफ रहने की संभावना है. हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है. अनुमानित तापमान:
यानी सुबह–शाम की ठिठुरन के साथ दिन में हल्की धूप की उम्मीद. 24 से 28 नवंबर तक मौसम का रुख कैसा रहेगा? मौसम विभाग के विस्तृत पूर्वानुमान में कहा गया है कि:
यानी सुबह की ठंड तेज होगी और रातें और भी सर्द. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|