|
नेशनल गार्ड पर हमले के बाद ट्रंप का बड़ा ऐलान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 28, 2025, 14:22 pm IST
Keywords: नेशनल गार्ड National Guard गोलीबारी इमिग्रेशन
अमेरिका में नेशनल गार्ड के दो जवानों पर गोलीबारी की घटना ने देश के भीतर सुरक्षा और इमिग्रेशन को लेकर नई बहस छेड़ दी है. इस घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद कठोर बयान जारी करते हुए कहा है कि अमेरिका अब “तीसरी दुनिया” के देशों से होने वाले माइग्रेशन को हमेशा के लिए बंद करने पर विचार करेगा. ट्रंप ने अपने संदेश में साफ कहा कि अमेरिका की कई समस्याओं की जड़ विदेशी माइग्रेशन है और अब इस प्रवाह को रोकना अनिवार्य हो गया है. घटना में आरोप एक अफगान नागरिक पर है, जो अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद चलाए गए पुनर्वास कार्यक्रम के तहत अमेरिका पहुंचा था. इस मामले ने देश में गुस्सा पैदा किया है और कई लोग पुनर्वास व इमिग्रेशन नीतियों की समीक्षा की मांग कर रहे हैं. ट्रंप ने इस माहौल के बीच कहा कि वह उन सभी विदेशी नागरिकों की एंट्री को पहले ही चरण में रोक देना चाहते हैं, जो अमेरिका की सुरक्षा और समाज के लिए “लाभकारी नहीं” हैं. बाइडेन ने गैर-कानूनी प्रवेश की अनुमति दी- ट्रंप ट्रंप ने कहा कि बाइडेन प्रशासन ने लाखों गैर-कानूनी प्रवेश की अनुमति दी, जिसके कारण देश में अपराध और सामाजिक दबाव बढ़ा है. उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग अमेरिका में आ रहे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर देशों से हैं, वेलफेयर पर निर्भर हैं या अपराध नेटवर्क से जुड़े हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि ऐसे लोग अमेरिकी सिस्टम पर बोझ बनते हैं और भविष्य में देश के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकते हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि अब समय “रिवर्स माइग्रेशन” का है, यानी जिन्होंने सिस्टम में अव्यवस्था फैलाई है, उन्हें वापस भेजना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका का सामाजिक ढांचा इस समय दूसरे विश्व युद्ध के बाद की परिस्थितियों से भी अधिक चुनौतीपूर्ण स्थिति में है, और इसे सुधारने के लिए कठोर कार्रवाई जरूरी है. ग्रीन कार्ड धारकों की दोबारा जांच का आदेश इन्हीं तैयारियों के बीच ट्रंप प्रशासन ने 19 देशों से आए ग्रीन कार्ड धारकों की दोबारा जांच का आदेश भी जारी किया है. यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज के प्रमुख जोसेफ एडलो का कहना है कि ट्रंप ने हर उस देश के नागरिकों की जांच सख्ती से कराने को कहा है जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से “चिंताजनक” श्रेणी में रखा गया है. यह समीक्षा यह तय करेगी कि किसी भी ग्रीन कार्ड धारक से अमेरिका को सुरक्षा खतरा तो नहीं है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|