Wednesday, 26 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

राम मंदिर पर ध्वजारोहण के मौके पर बोले सीएम योगी, यह अंत नहीं, एक नए युग की शुरुआत है

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 25, 2025, 16:31 pm IST
Keywords: राम मंदिर   अयोध्या    ध्वजारोहण   Ayodhya   Pm Modi  
फ़ॉन्ट साइज :
राम मंदिर पर ध्वजारोहण के मौके पर बोले सीएम योगी, यह अंत नहीं, एक नए युग की शुरुआत है

अयोध्या की पवित्र भूमि पर आज का दिन केवल एक परंपरा या अनुष्ठान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह क्षण उस बदलाव का प्रतीक बन गया जिसकी प्रतीक्षा सदियों ने की है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वज फहरते ही वातावरण श्रद्धा, आस्था और उत्साह से भर गया. इसी अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में नया संदेश दिया—एक ऐसे युग का संदेश जिसकी दिशा अब अयोध्या तय करती दिखाई दे रही है.


सीएम योगी ने ध्वजारोहण को यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चैतन्यता के पुनर्जागरण की शुरुआत बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को इस ऐतिहासिक क्षण का नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद दिया. योगी ने कहा कि यह दिवस हर उत्तर भारतीय नहीं, बल्कि पूरे 140 करोड़ देशवासियों की आस्था और आत्मगौरव का उत्सव है.

राम मंदिर—भारतीय अस्मिता का प्रतीक

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रामलला का यह भव्य मंदिर भारतीय समाज की श्रद्धा, संस्कार और सत्य के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक है. मंदिर के ऊपर लहराता केसरिया ध्वज धर्म, मर्यादा, सत्य, न्याय और राष्ट्रधर्म की अनंत परंपरा का द्योतक है. उन्होंने कहा कि साम्राज्य बदलते गए, लोगों की पीढ़ियाँ बदलीं, लेकिन राम के प्रति आस्था कभी नहीं डगमगाई.

"संघ के संकल्प ने जगाया जन-जन का विश्वास"

योगी आदित्यनाथ ने इस संघर्ष की यात्रा को याद करते हुए कहा कि जब यह अभियान आरएसएस के हाथों में आया, तब पूरा देश एक ही आवाज़ में गूँज उठा “रामलला हम आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे…लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वही बनाएंगे…”उन्होंने कहा कि यह उद्घोष केवल नारा नहीं, बल्कि एक ऐसी जनचेतना थी जिसने 500 साल पुराने संघर्ष को नई गति दी और आज का यह स्वर्णिम अध्याय संभव बनाया.सीएम योगी ने कहा कि आज अयोध्या का हर कोना रामराज्य की अनुभूति करा रहा है. यहाँ हर दिन एक पर्व है और हर दिशा में संस्कृति, आध्यात्मिकता और भारतीय सभ्यता का उत्साह दिखाई देता है.

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल