Tuesday, 28 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कुम्हार, नाई, लोहार को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 26, 2025, 14:48 pm IST
Keywords: कुम्हार   नाई   लोहार    Lohar   NEWS   Trending   Exclusive   TRending  
फ़ॉन्ट साइज :
कुम्हार, नाई, लोहार को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद

पटना: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के विभिन्न समुदायों और ग्राम प्रतिनिधियों के लिए कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों के भत्ते दोगुने करने, पूर्व पंचायत सदस्यों के लिए पेंशन की प्रक्रिया शुरू करने और ग्रामीण आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की योजना की जानकारी दी.

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो बिहार की पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों को वित्तीय सहायता और सुरक्षा कवच प्रदान किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू की जाएगी और उन्हें बीमा कवर के तहत 50 लाख रुपये तक की सुरक्षा दी जाएगी. यह कदम स्थानीय नेतृत्व को सशक्त बनाने और ग्रामीण शासन प्रणाली को मजबूती प्रदान करने की दिशा में उठाया गया है.

स्व-रोजगार वर्ग के लिए आर्थिक मदद

तेजस्वी यादव ने नाई, कुम्हार, लोहार और बढ़ई जैसे छोटे स्वरोजगार करने वाले लोगों के लिए भी विशेष योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इन समुदायों के लिए 5 साल की अवधि में प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये की ब्याज रहित आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह योजना उन लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई है, जो ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार कर अपनी आजीविका कमाते हैं.

उनके इस कदम को ग्रामीण और छोटे व्यवसायियों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन माना जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह योजना इन जातियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के साथ-साथ उन्हें सशक्त बनाने में मदद करेगी.

हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि जनता ने पिछले 20 सालों में राज्य की सत्ता को देखा है, लेकिन अब केवल 20 महीने का अवसर देकर बदलाव के लिए मौका दिया जाए. उन्होंने जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि महागठबंधन मिलकर बिहार में नया राजनीतिक और विकासात्मक मॉडल पेश करेगा.

उन्होंने आगे कहा, "अगर हमारी सरकार बनी, तो पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना कर दिया जाएगा. इसके साथ ही पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन राशि की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी."

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल