Wednesday, 08 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में पटना में हुई BJP चुनाव समिति की बैठक, तेजस्वी यादव के घर पर भी जुटे महागठबंधन के नेता

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 06, 2025, 16:35 pm IST
Keywords: Bihar Assembly Elections 2025   Aam Aadmi Party will contest polls   Arvind Kejriwal   Election Commission  
फ़ॉन्ट साइज :
धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में पटना में हुई BJP चुनाव समिति की बैठक, तेजस्वी यादव के घर पर भी जुटे महागठबंधन के नेता

बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। कभी भी चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। इस बीच आज पटना में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई। बीजेपी चुनाव समिति की बैठक का आज दूसरा दिन था। इस दौरान बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ और भी कई बड़े नेता बैठक में मौजूद रहे।

पटना में तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन की बैठक

पटना में ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पर आज महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। सीट शेयरिंग के पहले महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ तेजस्वी ने आज चर्चा की। इस दौरान महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता मौजूद रहे।

बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव?

बिहार में 22 नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव हो सकते हैं क्योंकि वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दल तेजी से अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुटे हैं और धुआंदार प्रचार चल रहा है। 

चुनाव आयोग ने भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही है कि 22 नवंबर से पहले चुनाव हो जाएंगे। बता दें कि चुनाव आयोग की टीम 2 दिनों से बिहार के दौरे पर है और उसने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की है और सभी आला अधिकारियों के साथ भी चुनाव और तैयारियों को लेकर चर्चा की है।

मैदान में नई पार्टी

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव काफी चर्चा में हैं। क्योंकि इस बार प्रशांत किशोर की नई पार्टी जनसुराज भी मैदान में है और उसकी रैलियों में काफी भीड़ दिखाई दे रही है। ऐसे में देखना ये होगा कि पीके की नई पार्टी बिहार की जनता का कितना विश्वास हासिल कर पाती है और देखना ये भी होगा कि राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाती है।

फिलहाल तो बीजेपी और तेजस्वी के यहां हुई आज की मीटिंग सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल