![]() |
बिहार में फाइनल वोटर लिस्ट जारी, जोड़े गए 14 लाख नए मतदाता
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 30, 2025, 17:38 pm IST
Keywords: Bihar SIR Final Voter List बिहार चुनाव आयोग Final Voter List
![]() बिहार की वोटर लिस्ट में पहले कुल 7 करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाता थे. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए, जिससे संख्या घटकर 7.24 करोड़ रह गई. इस प्रक्रिया के बाद विपक्ष ने इसका विरोध किया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. हालांकि, अब जारी फाइनल वोटर लिस्ट में 14 लाख नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. कैसे जांचें अपना नाम? चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर अपना नाम और अन्य विवरण चेक करने की सुविधा प्रदान की है. इस प्रक्रिया में नए मतदाताओं को जोड़ा गया है, साथ ही मृतकों और डुप्लीकेट नामों को हटाया गया है. जो मतदाता अपने पते का स्थानांतरण करवा चुके हैं, उनका विवरण भी अपडेट कर दिया गया है. विपक्ष की प्रतिक्रियाएं और आरोप एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे. विपक्ष के नेताओं ने इसे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करने वाला बताया था. खासकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली और आरोप लगाए कि यह प्रक्रिया सत्ताधारी गठबंधन की मदद के लिए की गई है. चुनाव से कुछ महीने पहले हुए इस विवाद ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया था. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर आवेदन की संख्या 1 अगस्त 2025 को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 7 करोड़ 24 लाख 5 हजार 756 मतदाता थे. इसके बाद चुनाव आयोग ने 3 लाख से अधिक मतदाताओं को नोटिस भेजे. इस दौरान 2.17 लाख मतदाताओं ने अपने नाम हटाने के लिए आवेदन किया, जबकि 16.93 लाख मतदाताओं ने नाम जोड़ने की मांग की. मतदाताओं की संख्या में बदलाव फाइनल वोटर लिस्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले में मतदाताओं की संख्या में 88,108 का इजाफा हुआ है, जिससे कुल मतदाता संख्या बढ़कर 32,91,478 हो गई है. वहीं, पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या घटकर 46,51,694 हो गई है, जो पहले 48,15,294 थी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|