Wednesday, 08 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 वे खानदानी सीटें जिनपर सियासी परिवारों का है दबदबा

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 06, 2025, 16:29 pm IST
Keywords: Bihar News   बिहार   बिहार विधानसभा   बिहार विधानसभा चुनाव 2025  
फ़ॉन्ट साइज :
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 वे खानदानी सीटें जिनपर सियासी परिवारों का है दबदबा चुनाव आयोग  बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। लेकिन सीट बंटवारे का पेच महागठबंधन से लेकर NDA दोनों तरफ फंसा हुआ है। बीजेपी चुनाव को लेकर कॉन्फिडेंट है। बीजेपी उन सीटों पर डिस्कशन कर चुकी है जहां वह लगातार जीत रही है। वो सीटें जहां बीजेपी पिछले 5 या 6 चुनाव जीत चुकी है, वे एक तरह से बीजेपी की पक्की सीटें हैं। बिहार की रामनगर, चनपटिया, रक्सौल, बनमनखी, पूर्णिया, हाजीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब और गया टाउन- ये 9 सीटें ऐसी हैं, जिसे बीजेपी लगातार 6 बार जीत चुकी है। अब अगर वर्चस्व वाली सीटों की बात करें तो पहली कैटेगरी उन सीटों की है जिन पर पार्टियों का वर्चस्व है, जहां का जातीय समीकरण किसी पार्टी के लिए फिट बैठता है दूसरी कैटेगरी उन सीटों की है, जो खानदानी सीटें हैं, जहां एक परिवार या एक खानदान को जीत मिलती है।

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कहते हैं कि बिहार में 1200 राजनीतिक परिवार हैं। वहीं से नेता निकलते हैं। पार्टियों के टिकट भी उन्हीं परिवारों को मिलते हैं और विधायक-मंत्री भी वहीं से बनते हैं।  प्रशांत किशोर ने 1200 परिवारों की लिस्ट बनाई है, लेकिन दबदबे वाले परिवार 50 से ज्यादा नहीं हैं। बिहार की कई सीटें उनकी खानदानी सीटों में तब्दील हो गई हैं। इसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं।
अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल