![]() |
बिहारवालों को रेलवे का बड़ा तोहफा, दिवाली-छठ पर चलेंगी 12,000 स्पेशल ट्रेनें
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 21, 2025, 17:17 pm IST
Keywords: rail ओवरब्रिज बिहार बिहार bihar Diwali Chhath Special Trains
![]() दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान बिहार जाने वाले लाखों यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने खास तैयारी कर ली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आगामी दो महीनों में देशभर से बिहार के लिए 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन सेवाएं संचालित की जाएंगी. इस कदम से त्योहारों के दौरान यात्री भारी भीड़ और टिकट की समस्या से निजात पाएंगे. रेल मंत्री के साथ मौजूद बिहार के गणमान्य नेता रेल भवन में हुई इस घोषणा के दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय झा, एवं सांसद डॉ. संजय जायसवाल भी मौजूद थे. सभी नेताओं ने इस पहल को बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया, जिनके नेतृत्व में यह योजना संभव हुई. रिटर्न जर्नी डिस्काउंट स्कीम से होगी राहत इस बार पहली बार “रिटर्न जर्नी डिस्काउंट स्कीम” भी लागू की जा रही है, जो त्योहारों पर यात्रा करने वाले प्रवासी यात्रियों के लिए खास होगी. इस योजना के तहत जो यात्री 13 से 26 अक्टूबर के बीच बिहार के लिए जाएंगे और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी करेंगे, उन्हें रिटर्न टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इससे आर्थिक रूप से भी यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. नई ट्रेनों और परियोजनाओं का शुभारंभ बिहार को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए कई नई ट्रेनें और रेल परियोजनाएं भी घोषित की गई हैं. गयाजी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के बीच चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी. धार्मिक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से बुद्ध सर्किट ट्रेन भी शुरू होगी, जो वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, नालंदा, गया और कोडरमा जैसे प्रमुख बिंदुओं को जोड़ेगी. साथ ही, पूर्णिया से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस भी चालू होगी, जिससे सीमांचल क्षेत्र राजधानी से जुड़ सकेगा. बुनियादी ढांचे में होगा सुधार रेल मंत्री ने यह भी बताया कि बक्सर-लखीसराय रेलखंड पर तीसरी और चौथी लाइन डाली जाएगी, जिससे ट्रेनों का संचालन और सुगम होगा. पटना के आसपास रिंग रेलवे का निर्माण होगा और सुल्तानगंज को देवघर से जोड़ने के लिए नई रेल लाइन भी बनायी जाएगी. लौकहा में नया वॉशिंग पिट तैयार किया जाएगा, साथ ही बिहार में कई नए रोड ओवरब्रिज और अंडरपास बनाए जाएंगे. पटना से अयोध्या के लिए भी नई ट्रेन शुरू की जाएगी, जिससे धार्मिक यात्रियों को और भी सुविधा होगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|