![]() |
जानें कौन है सीपी राधाकृष्णन, उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 18, 2025, 11:18 am IST
Keywords: CP Radhakrishnan biography CP Radhakrishnan Political career Politics NDA सीपी राधाकृष्णन राजनीति एनडीए भाजपा
![]() मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले सीपी राधाकृष्णन लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए है। दो बार कोयंबटूर से लोकसभा भी जीत लिया है। जिससे राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बरकरार है। जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के गवर्नर है. इससे पहले फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक उन्होंने झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया. मार्च से जुलाई 2024 के बीच उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल और पुंदुचेरी के उपराज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभाली. ख़ास बात यह रही कि झारखंड में पदभार संभालने के पहले चार महीने में ही सभी 24 जिलों का दौरा किया और आम जनता से सीधे संवाद किया। 2004 से 2007 के बीच वे तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष रहे.इस दौरान उन्होंने 93 दिन की रथयात्रा निकाली जिसमे 19000 किलोमीटर की दूरी तय की. इस यात्रा का उद्देश्य था नदियों को आपस मे जोड़ना,आतंकवाद का अंत,समान नागरिक संहिता लागू करना और ड्रग्स के खिलाफ आवाज़ उठाना जैसे मुद्दों को लागू करना। राधाकृष्णन का जन्म 1957 में तिरुपुर, तमिलनाडु में हुआ. उन्होंने कोयंबटूर के चिदंबरम कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई की.कालेज के दिनों में वे टेबल टेनिस चैंपियन रहे और एथलेटिक्स में भी अच्छा प्रदर्शन किया. क्रिकेट और बॉलीबाल शौक रहा.राजनीति में उनकी शुरुआत 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य के टूर पर हुई. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|