![]() |
राष्ट्रपति ट्रंप कार्यक्रम: इस लिस्ट से कटा केजरीवाल का नाम
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 22, 2020, 16:48 pm IST
Keywords: Trump Trump India Trump President राष्ट्रपति ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप ट्रंप दिल्ली ट्रंप परिवार
![]() दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर बड़ी खबर है. राष्पति ट्रंप अपने दौरे पर किसी मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाएंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा नहीं जाएंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी रोड शो का हिस्सा नहीं होंगे और दिल्ली में जब ट्रंप स्कूलों को देखने जाएंगे तो वहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं होंगे. बता दें कि मेलानिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे के लिए अरविंद केजरीवाल या शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को ना बुलाए जाने पर सवाल उठ रहे थे. इसी के बाद सूत्रों की ओर से स्पष्टीकरम दिया गया. सूत्रों के मुताबिक ऐसी कोई परंपरा नहीं है कि मुख्यमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपने अलग कार्यक्रम करें. राष्ट्रपति ओबामा के दौरे के वक्त भी इस तरह का कोई आयोजन नहीं किया गया था. वहीं स्कूल में मेलानिया ट्रंप के दौरे को लेकर सूत्रों ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार नहीं बल्कि अमेरिकी दूतावास की ओर से आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप के साथ ताज महल देखने नहीं जाएंगे पीएम मोदी- सूत्र क्या है राष्टपति ट्रंप के दौरे का कार्यक्रम? 25 फरवरी को ट्रंप राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. रात आठ बजे राष्ट्रपति भवन में ट्रंप के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन होगा और फिर रात 10 बजे ट्रंप और उनकी पत्नी अमेरिका लौट जाएंगे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|