चंदौली: जनसेवा संचालन समिति का 7 वां आर्थिक जनगणना कार्यशाला संपन्न

चंदौली: जनसेवा संचालन समिति का 7 वां आर्थिक जनगणना कार्यशाला संपन्न चंदौली: सीएससी के ज़िला प्रबन्धक रामभरोस यादव जी की अध्यक्षता मे जनसेवा संचालक समिति चन्दौली के  अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,सचिव सूरज कुमार,कोषाध्यक्ष दीपक चौरसिया,सक्रिय सदस्यश्री फ़िरोज़ खान,अनूप कुमार, कृष्णा गुप्ता सतेंद्र गुप्ता,राजेश मिश्रा,आयुष यादव,अजय मौर्या के तत्वाधान में जनसेवा संचालक समिति चन्दौली की तरफ से आयोजित सातवी आर्थिक जनगणना कार्यशाला को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया जिसमें जनसेवा संचालक समिति चन्दौली के द्वारा नियुक्त सभी सुपरवाइजर व एनुमिनेटर कुल 140 लोगो को गणना करने की जानकारी दी गयी.

ये सभी 140 सुपरवाइजर व एनुमिनेटर जो वीएलइ नही है उनको समिति द्वारा आर्थिक जनगणना मे रजिस्ट्रेशन करके रोजगार प्रदान किया.इससे सभी सुपरवाइजर व एनुमिनेटर उत्साहित दिखे.साथ मे सभी आये हुए सुपरवाइजर व एनुमिनेटर व समिति के लोगो के नाश्ते पानी इत्यादि की व्यवस्था समिति की तरफ की गईं.

साथ मे सभी सुपरवाइजर व एनुमिनेटर को उनका प्रमाणपत्र, पह्चान पत्र,कैप और आवश्यक दस्तावेज जो सर्वे का कार्य करने मे उन्हे मदद करेगी, वितरित किया गया|कार्यक्रम का संचालन रामभरोस यादव,दीपक चौरसिया व श्आयुष यादव के द्वारा किया गया.
अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल