Thursday, 28 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बारिश के दौरान टेंट गिराने से बागेश्वर धाम में हुआ बड़ा हादसा

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 03, 2025, 14:08 pm IST
Keywords: bageshwar dham   bageshwar dham news   up news   trending   विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम    Bageshwar Dham Accident  
फ़ॉन्ट साइज :
बारिश के दौरान टेंट गिराने से बागेश्वर धाम में हुआ बड़ा हादसा

विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम गढ़ा परिसर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे खड़े श्रद्धालुओं पर टेंट ढह गया. इस हादसे में उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी एक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों समेत चार लोग घायल हो गए. यह हादसा सुबह लगभग 7 बजे आरती के बाद हुआ, जब मौसम खराब होने के कारण भारी बारिश शुरू हो गई थी. श्रद्धालु मंच के पास एकत्र थे और बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे शरण ले रहे थे.

मृतक की पहचान और पारिवारिक जानकारी

हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति का नाम श्यामलाल कौशल बताया गया है. वह अपने परिवार के साथ अयोध्या से बागेश्वर धाम आए थे. श्यामलाल के दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया कि लोहे के एंगल की टक्कर से श्यामलाल के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. राजेश कुमार, उनकी पत्नी सौम्या, पारुल और एक बच्ची उन्नति हादसे में घायल हुए हैं. सभी को तत्काल छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिवस से ठीक एक दिन पहले हादसा यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले उनके दर्शन करने पहुंचे थे. राजेश ने बताया कि उनका परिवार बुधवार रात अयोध्या से यहां पहुंचा था.

कैसे हुआ हादसा?

घटना के चश्मदीदों के अनुसार, बारिश के चलते टेंट के ऊपर पानी जमा हो गया, जिससे उसका वजन बढ़ गया और वह ढह गया. इससे नीचे खड़े करीब 20 श्रद्धालु दब गए. मौके पर भगदड़ मच गई और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. छतरपुर अस्पताल के डॉ. नरेश त्रिपाठी ने पुष्टि की है कि मृतक को धाम परिसर से लाया गया था और प्राथमिक जांच में मौत की वजह टेंट गिरने से सिर पर लगी चोट बताई गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल