Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

समाज के मार्गदर्शक है पेन्शनर व वरिष्ठ नागरिक: डीएम

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 25, 2019, 18:14 pm IST
Keywords: Dm Sasaram   Sasaram bihar news   Sasaram City   Sasaram Times   Sasaram News   Siniour citizens   सासाराम   सासाराम बिहार   बिहार समाचार  
फ़ॉन्ट साइज :
समाज के मार्गदर्शक है पेन्शनर व वरिष्ठ नागरिक: डीएम सासाराम: बिहार पेन्शनर समाज जिला शाखा रोहतास का 34वां आमसभा शिवपूजन राम की अध्यक्षता तथा सत्यनारायण स्वामी के संचालन में सम्पन्न हुआ।सचिव श्रीराम तिवारी ने प्रतिवेदन एवं आय-व्यय का व्योरा पेश किया।उदघाटन करते हुए जिलाधिकारी पंकज दिक्षित ने कहा की पेन्शनर व वरिष्ठ नागरिक देश व समाज के मार्गदर्शक होते है उनका आदर- सम्मान किये बिना उन्नति सम्भव नही है।अतिथि नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा की युवापीढ़ी के उदासीनता के कारण बुजुर्गों,पेंशनरों की समस्याएं बढ़ रही है।वही कैग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में मिलने वाली रियायत को समाप्त करने की सिफारिश रेलवे बोर्ड से किया गया है जो देश के बुजुर्गों का अपमान है।

इस रियायत को कायम रखने,बुजुर्गो,पेंशनरों की समस्यायों का समाधान,उनके हक व अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित संघर्ष की जरूरत है।कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।मौके पर अनिल कुमार पांडेय (लोकनिवारण पदाधिकारी) ई. रामजी दुबे,श्रीराम तिवारी,सुग्रीव प्रसाद सिंह,काशीनाथ पांडेय,सत्यनाराण स्वामी,राजाराम सिह,जगरोपन सिह,जीएन दुबे,सतेंद्र मिश्रा, जमुना सिह,मो. इरफान खां,रामकृत प्रजापति,गोपाल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल