एडीजी ज़ोन वाराणसी ने की चुनावी बैठक, एसपी चंदौली सहित आलाधिकारी रहे मौजूद

अमिय पाण्डेय , May 03, 2019, 20:18 pm IST
Keywords: Chandauli Police   Chandauli News   ADG Zone Varanasi   Adg Varanasi   Loksabha poll 2019   एडीजी जोन वाराणसी  
फ़ॉन्ट साइज :
एडीजी ज़ोन वाराणसी ने की चुनावी बैठक, एसपी चंदौली सहित आलाधिकारी रहे मौजूद चंदौली: पी0वी0 रामा शास्त्री (अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी) पुलिस कार्यालय चन्दौली पर जनपद चंदौली के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्बध में चन्दौली पुलिस द्वारा किये गये समस्त तैयारियों का जरिये प्रजेंटेशन जायजा लिया गया। जिसमें चुनाव की संपूर्ण तैयारियों, आने वाले सुरक्षाबलों(सीपीएफ), पुलिस, पीएससी, होमगार्ड जवानों आदि के ठहरने की व्यवस्था, बूथों पर लगाए गये पुलिस प्रबंध की की व्यवस्था तथा किए गए सभी प्रकार के अन्य आवश्यक प्रबंध व अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी सहित किये जाने वाले अन्य सराहनीय कार्यों पर महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली सहित चन्दौली पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण की सराहना की गयी। 

चन्दौली पुलिस द्वारा अब तक किए गए शरारती/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जानकारी ली गई। जिसमें अब तक जनपद के कुल 11370 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करायी जा चुकी हैं।जिससे संतुष्ट दिखे परन्तु जिन थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही हेतु भेजी गई चलानी रिपोर्ट के सापेक्ष हुई कम कार्रवाई पर अप्रसन्नता प्रकट करते हुए तत्काल संबंधित को इस संबंध में भेजे गए चालानी रिपोर्ट के सापेक्ष अधिक से अधिक लोगों के विरोध निरोधात्मक कार्यवाही कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें मुगलसराय तहसील प्रमुख रूप से है। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह, अ0पु0अ0 चन्दौली प्रेमचन्द, अ0पु0अ0-आपरेशन वीरेन्द्र यादव, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी चकिया, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन/चुनाव, प्रभारी चुनाव सेल सहित चुनाव कार्यालय के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे.
अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल