|
1 मार्च तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें,जानें क्यों?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 02, 2026, 12:23 pm IST
Keywords: उत्तर भारत ठंड के मौसम घना कोहरा रेलवे rail
जैसे-जैसे उत्तर भारत में सर्दी अपना असर दिखाने लगी है, वैसे-वैसे रेल यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ने वाली हैं. ठंड के मौसम में घना कोहरा रेलवे परिचालन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है. हर साल की तरह इस बार भी कोहरे के कारण ट्रेनों की समय-सारिणी प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए रेलवे ने पहले से एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. रेलवे का कहना है कि कोहरे के दौरान ट्रेन संचालन में देरी ही नहीं, बल्कि कई बार सुरक्षा कारणों से रूट पर ट्रेनों को रोकना भी जरूरी हो जाता है. इसी वजह से जनवरी से मार्च के बीच कई लंबी दूरी की ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला लिया गया है. यूपी-बिहार और दिल्ली रूट की ट्रेनें ज्यादा प्रभावित रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह फैसला खासतौर पर उन ट्रेनों पर लागू होगा जो उत्तर प्रदेश, बिहार से होकर गुजरती हैं या दिल्ली से संचालित होती हैं. इन इलाकों में सर्दियों के दौरान घना कोहरा सबसे अधिक देखने को मिलता है.अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें. कई ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि कुछ का संचालन सीमित अवधि के लिए रोका जाएगा. क्यों लिया गया ट्रेनों को रद्द करने का फैसला? रेलवे ने साफ किया है कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है. सर्दियों में दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है.दिसंबर से फरवरी के बीच कोहरे का प्रभाव चरम पर रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहले से योजना बनाकर कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेलवे ने इस अवधि में कुल 24 जोड़ी ट्रेनों के संचालन पर चरणबद्ध तरीके से रोक लगाने का ऐलान किया है.यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले NTES, IRCTC या रेलवे हेल्पलाइन के जरिए ट्रेन की स्थिति जरूर जांचें और आवश्यकता होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करें. जनवरी से मार्च के बीच रद्द रहने वाली ट्रेनें
जरूरी सलाह यात्रियों के लिए कोहरे के मौसम में यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर जांचें. अचानक रद्द या देरी की स्थिति में वैकल्पिक साधनों पर विचार करें. रेलवे द्वारा जारी अपडेट पर नजर बनाए रखें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|