Friday, 02 January 2026  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

1 मार्च तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें,जानें क्यों?

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 02, 2026, 12:23 pm IST
Keywords: उत्तर भारत   ठंड के मौसम   घना कोहरा   रेलवे    rail  
फ़ॉन्ट साइज :
1 मार्च तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें,जानें क्यों?

जैसे-जैसे उत्तर भारत में सर्दी अपना असर दिखाने लगी है, वैसे-वैसे रेल यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ने वाली हैं. ठंड के मौसम में घना कोहरा रेलवे परिचालन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है. हर साल की तरह इस बार भी कोहरे के कारण ट्रेनों की समय-सारिणी प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए रेलवे ने पहले से एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

रेलवे का कहना है कि कोहरे के दौरान ट्रेन संचालन में देरी ही नहीं, बल्कि कई बार सुरक्षा कारणों से रूट पर ट्रेनों को रोकना भी जरूरी हो जाता है. इसी वजह से जनवरी से मार्च के बीच कई लंबी दूरी की ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला लिया गया है.

यूपी-बिहार और दिल्ली रूट की ट्रेनें ज्यादा प्रभावित

रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह फैसला खासतौर पर उन ट्रेनों पर लागू होगा जो उत्तर प्रदेश, बिहार से होकर गुजरती हैं या दिल्ली से संचालित होती हैं. इन इलाकों में सर्दियों के दौरान घना कोहरा सबसे अधिक देखने को मिलता है.अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें. कई ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि कुछ का संचालन सीमित अवधि के लिए रोका जाएगा.

क्यों लिया गया ट्रेनों को रद्द करने का फैसला?

रेलवे ने साफ किया है कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है. सर्दियों में दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है.दिसंबर से फरवरी के बीच कोहरे का प्रभाव चरम पर रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहले से योजना बनाकर कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेलवे ने इस अवधि में कुल 24 जोड़ी ट्रेनों के संचालन पर चरणबद्ध तरीके से रोक लगाने का ऐलान किया है.यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले NTES, IRCTC या रेलवे हेल्पलाइन के जरिए ट्रेन की स्थिति जरूर जांचें और आवश्यकता होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करें.

जनवरी से मार्च के बीच रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 18103, टाटा–अमृतसर एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18104, अमृतसर–टाटा एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12873, हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 26 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12874, आनंद विहार–हटिया एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 22857, संतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14617, पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14618, अमृतसर–पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 15903, डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 15904, चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 1 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 15620, कामाख्या–गया एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 23 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 15619, गया–कामाख्या एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 24 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 15621, कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 26 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 15622, आनंद विहार–कामाख्या एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 22197, कोलकाता–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 1 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12327, हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12328, देहरादून–हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14003, मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14004, नई दिल्ली–मालदा टाउन एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 26 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14524, अंबाला–बरौनी हरिहर एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 24 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14112, प्रयागराज जंक्शन–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14111, मुजफ्फरपुर–प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस, 1 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.

जरूरी सलाह यात्रियों के लिए

कोहरे के मौसम में यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर जांचें. अचानक रद्द या देरी की स्थिति में वैकल्पिक साधनों पर विचार करें. रेलवे द्वारा जारी अपडेट पर नजर बनाए रखें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल