Tuesday, 30 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बारिश के आसार, जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 30, 2025, 11:58 am IST
Keywords: Weather Update   सर्दी   उत्तर भारत   शीतलहर   हरियाणा   पंजाब   भारतीय मौसम विभाग   trending   कोहरे  
फ़ॉन्ट साइज :
बारिश के आसार, जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम

नए साल की दस्तक से पहले उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. मैदानी इलाकों में सुबह के वक्त दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली समेत कई राज्यों में बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2026 तक कोहरे की स्थिति गंभीर बने रहने की आशंका जताई गई है.


मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तरी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में नए साल की शुरुआत तक सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर और नागालैंड में 3 जनवरी 2026 तक कोहरे की आशंका है. इन इलाकों के लिए कोल्ड डे की चेतावनी भी जारी की गई है.

हिसार बना सबसे ठंडा मैदानी इलाका

उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम न्यूनतम तापमान हरियाणा के हिसार में दर्ज किया गया, जहां पारा गिरकर 2.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ और सिक्किम में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है. इसी अवधि में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी बारिश के साथ बर्फ गिर सकती है. इसके अलावा 30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में तथा 1 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 30 और 31 दिसंबर को तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों के दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. सुबह के समय कई इलाकों में हल्का, जबकि कुछ जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. राजधानी में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बुधवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा. सुबह कोहरा छाए रहने के साथ दिन में हल्के बादल रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल