|
भारत-पाक सीजफायर पर चीन का दावा?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 31, 2025, 10:21 am IST
Keywords: inmdia pakistan china भारत पाक सीजफायर चीन वांग यी
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अंतरराष्ट्रीय बयानबाज़ी थमने का नाम नहीं ले रही है. वॉशिंगटन के बाद अब बीजिंग की ओर से भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया सामने आई है. भारत द्वारा तीसरे पक्ष की किसी भी भूमिका को सिरे से नकारे जाने के बावजूद चीन ने दावा किया है कि उसने मई महीने में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को कम कराने में मध्यस्थता की थी.
भारत-पाक तनाव में मध्यस्थता का चीन का दावा पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वांग यी ने कहा कि चीन ने अंतरराष्ट्रीय विवादों में संतुलित और न्यायसंगत रुख अपनाया है. उन्होंने बताया कि बीजिंग ने सिर्फ समस्याओं के लक्षणों पर नहीं, बल्कि उनके मूल कारणों पर भी ध्यान केंद्रित किया है. वांग ने दावा किया कि चीन ने उत्तरी म्यांमार, ईरान के परमाणु मुद्दे, भारत-पाकिस्तान तनाव, फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष के साथ-साथ कंबोडिया और थाईलैंड के बीच हालिया विवाद में भी मध्यस्थता की भूमिका निभाई. भारत पहले ही खारिज कर चुका है तीसरे पक्ष की भूमिका चीनी विदेश मंत्री का यह बयान उस समय आया है, जब अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कार्रवाई की थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक तनाव बना रहा.भारत सरकार लगातार यह स्पष्ट करती रही है कि इस दौरान किसी भी बाहरी देश ने हस्तक्षेप नहीं किया. 13 मई को विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दोहराया था कि सीजफायर दोनों देशों के बीच सीधे सैन्य संवाद के जरिए हुआ, न कि किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से. चीन-पाक सैन्य रिश्तों पर उठते सवाल नई दिल्ली का रुख साफ है कि भारत-पाक संबंधों में किसी बाहरी पक्ष की भूमिका स्वीकार्य नहीं है. मई में हुए टकराव के दौरान चीन की संभावित संलिप्तता को लेकर भी सवाल उठे थे.इस बीच यह तथ्य भी सामने आता रहा है कि चीन पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता है. आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान को मिलने वाले 81 प्रतिशत से अधिक सैन्य उपकरण चीन से आते हैं, जिससे क्षेत्रीय समीकरणों पर बीजिंग की भूमिका को लेकर चर्चा और तेज हो गई है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|