|
बिहार में माफियाओं पर CM योगी का बयान, कचूमर निकाल जहन्नुम भेज दिया
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 31, 2025, 15:56 pm IST
Keywords: yogi yogi adityanath cm yogi yogi ji news yogi aadityanath fire station b ihar election cm yogi in bihar cm yogi speech bihar बिहार CM योगी का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सिवान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यह रैली एनडीए उम्मीदवार मंगल पांडेय के समर्थन में आयोजित की गई थी. मंच पर पहुंचते ही योगी आदित्यनाथ ने अपने खास अंदाज में माफियाओं और विपक्षी दलों पर तीखे वार किए. सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि उत्तर प्रदेश में हमने माफियाओं का बुलडोजर से कचूमर निकालकर उन्हें जहन्नुम भेज दिया है. अब वो फिर कभी सिर नहीं उठा पाएंगे. उन्होंने बताया कि वह हाल ही में रघुनाथपुर में भी एक जनसभा में गए थे, क्योंकि वहां का एक “खानदानी माफिया” फिर से सक्रिय होने की कोशिश कर रहा था. योगी ने कहा कि यूपी में ऐसे लोगों के लिए अब कोई जगह नहीं है. उन्होंने जोड़ा कि उनकी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ “बुलडोजर नीति” अपनाई और इससे राज्य में कानून का राज स्थापित हुआ है. नीतीश कुमार के सुशासन की तारीफ सीएम योगी ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में सुशासन की मजबूत नींव पड़ी है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने नई दिशा में कदम बढ़ाए हैं. योगी बोले, कि नीतीश बाबू ने बिहार को अराजकता के दौर से निकालकर विकास की पटरी पर लाया है. अब जरूरत है कि लोग ऐसे लोगों को पहचानें जिन्होंने बिहार की पहचान को धूमिल किया और उन पर दोबारा भरोसा न करें. यह बिहार की अस्मिता की लड़ाई है योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार का यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बिहार की अस्मिता की लड़ाई है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो दल कभी बिहार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाते थे, उन्हें अब फिर से वापसी का मौका नहीं देना चाहिए. योगी ने जोड़ा, किक हम बार-बार कहते हैं, भारत तभी विकसित होगा जब बिहार विकसित होगा. यहां की जनता अगर मजबूत सरकार बनाएगी, तो उसका असर पूरे देश पर दिखाई देगा. कांग्रेस-राजद पर साधा निशाना सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस और राजद पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने गरीबों के हित में कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया. CM योगी ने कहा, कांग्रेस और राजद के शासन में गरीबों के लिए न तो घर बने और न ही रोजगार के अवसर मिले. जो लोग वर्षों तक सत्ता में रहे, उन्होंने सिर्फ अपने परिवारों का विकास किया, जनता का नहीं. जनता से एनडीए को जिताने की अपील योगी आदित्यनाथ ने अंत में सिवान की जनता से एनडीए के प्रत्याशी मंगल पांडेय को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में विकास की गति को बनाए रखना है तो जनता को “सही बटन दबाकर” एनडीए सरकार को फिर से सशक्त बनाना होगा. हम सबका एक ही लक्ष्य है. समृद्ध बिहार, सुरक्षित बिहार. जिस तरह उत्तर प्रदेश में हमने अपराधियों और माफियाओं को खत्म किया, उसी तरह बिहार में भी एनडीए की सरकार विकास और सुशासन का नया अध्याय लिखेगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|