|
लालटेन के युग वाले बिजली नहीं दे पाएंगे, बिहार में पीएम मोदी ने RJD पर कसा तंज
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 30, 2025, 20:23 pm IST
Keywords: BIHAR.BIHAR ELECTION ELECTION 2025 EXCLUSIVE News Bihar Election 2025 राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राष्ट्रीय लोक जनता दल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर करारा प्रहार किया. उन्होंने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव और उनके शासनकाल को “लालटेन युग” और “जंगलराज” बताते हुए कहा कि, “जिन्होंने बिहार को अंधेरे में रखा, वे राज्य को रोशनी नहीं दे सकते.” मोदी ने कहा कि बिहार को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए उद्योग, निवेश और स्थायी कानून व्यवस्था की आवश्यकता है, और इसके लिए सिर्फ एनडीए (NDA) की सरकार ही सक्षम है. लालटेन युग के लोग बिहार को रोशनी नहीं दे सकते प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, "बिहार को आगे बढ़ाने के लिए उद्यम चाहिए, उद्योग चाहिए और उद्योग के लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी और कानून का राज चाहिए. लेकिन सोचिए, जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का रहा है, वे किसी उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, क्या वे बिजली दे पाएंगे?" उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य है बिहार को ऊर्जा, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना. उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने रेल को लूटा, वो कनेक्टिविटी बढ़ाने की बात करते हैं. जिन्होंने भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाए, वो कानून का राज कैसे लाएंगे?" बिहार के गौरव और संस्कृति की बात प्रधानमंत्री ने बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार ने भारत की समृद्धि में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है. पीएम मोदी ने कहा, "जब भारत ज्ञान और विज्ञान में विश्व का मार्गदर्शक था, उस समय बिहार उसका केंद्र था. आज जब हम विकसित भारत की बात कर रहे हैं, तो बिहार का विकसित होना भी उतना ही जरूरी है. बिहार की संस्कृति, भाषा और परिश्रमी जनता इस देश की असली ताकत हैं." उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए की सरकार का लक्ष्य “बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करना” है, ताकि राज्य एक बार फिर शिक्षा और उद्योग का केंद्र बन सके. जंगलराज और 2001 के अपहरणकांड का जिक्र मोदी ने अपने संबोधन में 2001 के गोलू अपहरणकांड का उदाहरण देते हुए आरजेडी शासनकाल पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "मुजफ्फरपुर के लोग उस दर्दनाक घटना को नहीं भूले हैं, जब एक मासूम बच्चे को स्कूल जाते वक्त अपराधियों ने दिनदहाड़े अगवा कर लिया था. फिरौती नहीं मिलने पर उस बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. यह उस दौर की सच्चाई थी, जब बिहार में कानून नहीं, अपराधियों का राज चलता था." प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय 40 हजार रुपये के लिए भी अपहरण हो जाता था. पीएम ने कहा, "जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है. जहां कटुता फैलाने वाली ताकतें हों, वहां समाज में शांति नहीं रहती. आरजेडी और कांग्रेस के शासन में यही स्थिति थी- डर, अराजकता और अपराध." कांग्रेस-आरजेडी ने बिहार को पीछे धकेला प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की जोड़ी ने बिहार के विकास को दशकों पीछे धकेल दिया. उन्होंने कहा, "जहां करप्शन होता है, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता. गरीब का हक लूटा जाता है और सिर्फ कुछ परिवार फलते-फूलते हैं. ऐसे लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते." उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस का इतिहास परिवारवाद, घोटालों और कुशासन से भरा है. इसके विपरीत, भाजपा और एनडीए ने कानून व्यवस्था में सुधार किया, बिजली-पानी की स्थिति बेहतर की और बिहार को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|