Sunday, 07 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर CM योगी की सख्त

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 15, 2025, 19:34 pm IST
Keywords: उत्तर प्रदेश सरकार   CM Yogi   Yogi Adityanath   Yogi Cabinet   Farmers   फ्री गैस सिलेंडर रिफिल  
फ़ॉन्ट साइज :
महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर CM योगी की सख्त

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दीपावली से पहले महिलाओं को बड़ी राहत और सौगात देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब और वंचित परिवारों की महिलाओं के खातों में फ्री गैस सिलेंडर रिफिल की राशि ट्रांसफर की. लोकभवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना की 10 लाभार्थी महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से मंच से रिफिल की राशि सौंपी और साथ ही 1.86 करोड़ परिवारों को कुल ₹1,500 करोड़ की सब्सिडी उनके खातों में भेजी.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की कोशिश की, तो समझ लीजिए अगला चौराहा उसका आखिरी पड़ाव होगा. कानून अपना काम करेगा और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम योगी ने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर समझौता नहीं किया जाएगा, और यह कार्य सिर्फ उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार ही पूरी सख्ती से कर सकती है.

पूर्ववर्ती सरकारों पर सीधा हमला

बिना किसी का नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में सिर्फ एक ही परिवार के हितों की चिंता की जाती थी, और हर योजना में उनके अपने लोग ही लाभ उठाते थे. उन्होंने कहा, तब के मंत्री और मुख्यमंत्री माफियाओं के सामने झुकते थे. सरकारी नौकरियों में लूट मचती थी, योजनाओं पर एकाधिकार था और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता था. सीएम योगी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, गरीबों के हित और पारदर्शी प्रशासन को प्राथमिकता दी है. उज्ज्वला योजना इसका उदाहरण है, जो गरीब परिवारों की महिलाओं को स्वस्थ जीवन और आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है.

बदली महिलाओं की रसोई की तस्वीर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जिसकी शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी, का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ ईंधन प्रदान करना है. लकड़ी और कोयले की जगह गैस सिलेंडर का उपयोग बढ़ाने के लिए यह योजना खासतौर पर महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई थी. उत्तर प्रदेश में अब तक 1.86 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं. इस साल सरकार ने दो चरणों में मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने की योजना बनाई है — पहला चरण अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक और दूसरा जनवरी से मार्च 2026 तक चलेगा.

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल