![]() |
दिवाली पर लोकल के लिए वोकल बनें, देश के उत्पादों को दें प्राथमिकता
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 20, 2025, 8:58 am IST
Keywords: दिवाली प्रधानमंत्री मोदी #SwadeshiSelfie #VocalForLocal Garv Se Kaho Yeh Swadeshi Hai
![]() जैसे-जैसे दिवाली नज़दीक आ रही है, देशभर में खरीदारी का माहौल भी तेज़ हो चला है. ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक खास आग्रह किया है इस बार का त्योहार भारत में बने उत्पादों के साथ मनाया जाए. रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से अपील की कि इस पर्व को 140 करोड़ देशवासियों की मेहनत, हुनर और रचनात्मकता का उत्सव बनाया जाए. उन्होंने लिखा, "आइए, इस त्योहारी मौसम में हम भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और गर्व से कहें यह स्वदेशी है." खरीदारी को बनाएं प्रेरणा का जरिया प्रधानमंत्री ने देशवासियों से यह भी कहा कि वे अपनी खरीदारी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करें ताकि और लोग भी लोकल प्रोडक्ट्स को अपनाने के लिए प्रेरित हो सकें. उनका मानना है कि जब आम नागरिक अपनी पसंद साझा करते हैं, तो उसका असर समाज पर गहरा पड़ता है.
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|