Thursday, 16 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

भारतीय दूतावास द्वारा साड़ी महोत्सव में उपस्तिथि हुई  रोना मर्फी, जानिए कौन?

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 15, 2025, 20:01 pm IST
Keywords: Irish Parliament    Verona Murphy   Dublin   Embassy in Dublin  
फ़ॉन्ट साइज :
भारतीय दूतावास द्वारा साड़ी महोत्सव में  उपस्तिथि हुई  रोना मर्फी, जानिए कौन?
नई दिल्ली : आयरिश संसद की अध्यक्ष  वेरोना मर्फी ने 1 अक्टूबर, 2025 को डबलिन स्थित भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित साड़ी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वदेशी और मेक इन इंडिया की भावना को उजागर करने के लिए आयोजित किया गया था।
 
 वेरोना मर्फी दिसंबर 2024 में आयरलैंड की संसद की अध्यक्ष चुनी गईं थीं। वे आयरिश संसदीय इतिहास के 103 वर्षों में इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन होने वाली पहली महिला हैं।
 
यह पहला अवसर था जब आयरलैंड के संसद के किसी अध्यक्ष ने भारतीय दूतावास में किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। यह माननीय मर्फी की ओर से भारत और भारतीय समुदाय के प्रति एक असाधारण सद्भावना का सन्देश था, क्योंकि डबलिन में विदेशी राजदूतावासों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में स्पीकर जैसे सर्वोच्च आयरिश गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति बहुत कम दिखती है। भारतीय समुदाय विशेष रूप से अभिभूत था कि उस अवसर पर माननीय अध्यक्ष मर्फी स्वयं साड़ी पहन कर आई थी ।
 
यह कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था, जिसमें आभासी मल्टीमीडिया प्रस्तुतियाँ, व्यक्तिगत व्याख्यान और फैशन तथा आधुनिक साड़ी की डिज़ाइन में नवाचार के प्रदर्शन शामिल थे। इनके माध्यम से भारतीय साड़ियों की अविश्वसनीय समृद्धि और विविधता को - उपयोग के कपडे, बुनाई तकनीक, डिज़ाइन और विविध प्रकार की साड़ियों से जुड़ी विशिष्ट क्षेत्रीय, ग्रामीण और आदिवासी परंपराओं और कहानियों - को उजागर किया गया।

स्थानीय उपलब्धता की सीमाओं के बावजूद, इस प्रदर्शनी में भारत के 20 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली साड़ियों की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन शामिल था। इस कार्यक्रम में  विशेष रूप से आमंत्रित आयरिश प्रभावशाली महिलाओं, राजनयिक समुदाय के प्रतिनिधियों और सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय भारतीय समुदाय की प्रमुख महिलाओं ने भाग लिया।
 
यह पूरी तरह से महिलाओं का भारतीय सांस्कृतिक प्रचार-प्रसार का प्रयास था। इसे कार्यक्रम की  अवधारणा, समन्वय और क्रियान्वयन पूरी तरह से भारतीय राजदूत की पत्नी श्रीमती रीति मिश्र और आयरलैंड में दूतावास की महिला अधिकारियों और भारतीय प्रवासियों की महिलाओं द्वारा स्वैच्छिक और निःशुल्क सेवा के रूप में किया गया था। माननीय अध्यक्ष मर्फी ने प्रस्तुति की आयोजिका महिलाओं को  प्रशंसा प्रमाण पत्र भी सौंपे।
अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल