![]() |
जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों पर जल्द होंगे उपचुनाव
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 24, 2025, 16:07 pm IST
Keywords: Jammu kashmir Rajya Sabha Byelection पंजाब नामांकन और मतदान
![]() करीब तीन साल से खाली पड़ी जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों पर आखिरकार चुनाव की घोषणा हो गई है. बुधवार को चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि इन सीटों पर 24 अक्टूबर को मतदान और मतगणना एक ही दिन में संपन्न करा ली जाएगी. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की ये सभी सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं, और इस दौरान कई बार इन सीटों पर चुनाव कराए जाने की अटकलें लगाई जाती रही थीं. अब जब चुनाव की तारीख तय हो गई है, तो राज्य की राजनीतिक हलचल भी तेज़ होती दिखाई दे रही है. पंजाब की एक सीट पर भी होगा उपचुनाव चुनाव आयोग ने केवल जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि पंजाब की एक राज्यसभा सीट के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की है. यह सीट आप नेता संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जिन्होंने पंजाब विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा से त्यागपत्र दे दिया था. कब-कब खाली हुईं थीं ये सीटें? जम्मू-कश्मीर की जिन चार राज्यसभा सीटों के लिए अब चुनाव होंगे, वे फरवरी 2021 में खाली हुई थीं. गुलाम नबी आज़ाद और नज़ीर अहमद लवाय का कार्यकाल 15 फरवरी 2021 को समाप्त हुआ था. वहीं फैयाज अहमद मीर और शमशेर सिंह मन्हास का कार्यकाल 10 फरवरी 2021 को पूरा हुआ था. नामांकन और मतदान की पूरी समयसीमा चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार:
मतदान 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कराया जाएगा. इसके बाद मतगणना शाम 5 बजे से शुरू होगी. जम्मू-कश्मीर में फिर से राजनीतिक हलचल चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर की राजनीति में नई जान आ गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस लंबे अंतराल के बाद राज्यसभा में किन चेहरों की वापसी होती है और कौन से नए नेता उभरते हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|