Friday, 03 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

भगवा कुर्ता और माथे से तिलक गायब, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही बदल गया चैतन्यानंद का रूप

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 28, 2025, 16:40 pm IST
Keywords: Delhi Police   Swami Chaitanyananda Saraswati   Parth Sarthy   scholarship and forgery   चैतन्यानंद  
फ़ॉन्ट साइज :
भगवा कुर्ता और माथे से तिलक गायब, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही बदल गया चैतन्यानंद का रूप

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में स्वामी चैतन्यानंद को आगरा से गिरफ्तार किया है. चैतन्यानंद पर 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप है. रविवार को हुई इस गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चैतन्यानंद का बदला हुआ रूप देखकर लोग हैरान हैं. हमेशा भगवा कुर्ता और माथे पर तिलक लगाए दिखने वाला यह तथाकथित बाबा पुलिस की हिरासत में टी-शर्ट और लोवर में नजर आया, चेहरे पर डर और घबराहट साफ झलक रही थी.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चैतन्यानंद पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की छात्रवृत्ति योजना के तहत पोस्ट-ग्रेजुएट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स में पढ़ने वाली छात्राओं को निशाना बनाने का आरोप है. 4 अगस्त को भारतीय वायु सेना मुख्यालय से मिली शिकायत के बाद से वह फरार था. शिकायत में कहा गया था कि चैतन्यानंद छात्राओं के साथ छेड़खानी और यौन शोषण में लिप्त था. 

पुलिस जांच में सामने आया कि चैतन्यानंद रात के समय छात्राओं को अपने कमरे में बुलाता था और उनकी ग्रेड कम करने या फेल करने की धमकी देकर उनके साथ गलत व्यवहार करता था. संस्थान की तीन वार्डनों के बयानों से पता चला कि वे चैतन्यानंद की मदद करती थीं और आपत्तिजनक संदेशों को डिलीट करने में भी शामिल थीं. लगभग 50 छात्राओं के फोन से प्राप्त वॉट्सऐप चैट ने 16 साल तक चले यौन शोषण की पोल खोल दी, जिसमें अश्लील संदेश और जबरन शारीरिक संबंध बनाने की घटनाएं दर्ज हैं. इसके साथ ही, सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने के सबूत भी मिले हैं, और डीवीआर को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.  पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, और चैतन्यानंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है.

अन्य अपराध लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल