Friday, 03 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अक्टूबर में बच्चों की मौज! इन दिनों बंद रहेंगे स्कूल

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 30, 2025, 17:50 pm IST
Keywords: school closwd   october school closed   news   trending   अक्टूबर 2025  
फ़ॉन्ट साइज :
अक्टूबर में बच्चों की मौज! इन दिनों बंद रहेंगे स्कूल

त्योहारों का मौसम आते ही स्कूली बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आती है — और इस बार अक्टूबर 2025 कुछ ज्यादा ही खास साबित होने वाला है. इस पूरे महीने में कई बड़े पर्व एक के बाद एक पड़ रहे हैं, जिससे स्कूलों में छुट्टियों की झड़ी लगने वाली है.

गांधी जयंती से लेकर छठ पूजा तक, बच्चों को न सिर्फ त्योहार मनाने का मौका मिलेगा, बल्कि साथ में वीकेंड की छुट्टियों का मजा भी दोगुना हो जाएगा.

इस बार लगातार आएंगे त्योहार, डबल मजा तय

अक्टूबर में इस बार संयोग ऐसा बना है कि कई बड़े त्योहार लगातार आ रहे हैं. 2 अक्टूबर को जहां एक तरफ गांधी जयंती का राष्ट्रीय अवकाश है, वहीं उसी दिन दशहरा भी मनाया जाएगा. यानी एक ही दिन दो अहम मौकों पर छुट्टी बच्चों के लिए डबल सेलिब्रेशन.

वीकेंड्स भी बढ़ाएंगे आराम

अगर स्कूल में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है, तो अक्टूबर में आपको मिलेंगे:
रविवार: 5, 12, 19, और 26 अक्टूबर
शनिवार: 11 और 25 अक्टूबर. इन वीकेंड्स को अगर त्योहारों की छुट्टियों से जोड़ दें, तो बच्चों को लगातार कई दिन आराम का मौका मिलेगा.

त्योहारों की लिस्ट — जानिए कब-कब बंद रहेंगे स्कूल

  • 2 अक्टूबर (बुधवार): गांधी जयंती दशहरा
  • 20 अक्टूबर (सोमवार): दिवाली
  • 22 अक्टूबर (बुधवार): गोवर्धन पूजा
  • 23 अक्टूबर (गुरुवार): भाई दूज
  • 27 अक्टूबर (सोमवार): ललाई छठ
  • 28 अक्टूबर (मंगलवार): छठ पूजा. इस बार दिवाली सोमवार को पड़ रही है, यानी रविवार 19 अक्टूबर से छुट्टियों की शुरुआत हो जाएगी, जो पूरे हफ्ते चल सकती है.

लगातार छुट्टियों से बच्चों की मौज

19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक स्कूली बच्चे लगभग पूरे हफ्ते छुट्टी का लुत्फ उठा सकते हैं. दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज इन तीनों त्योहारों के बीच वीकेंड और अन्य अवकाश जुड़ने से बच्चों को पढ़ाई से थोड़ी राहत और पारिवारिक समय का भरपूर मौका मिलेगा.

त्योहारों के साथ परिवार समय भी मिलेगा

इन छुट्टियों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बच्चे और अभिभावक मिलकर घरेलू परंपराएं निभा सकेंगे, रिश्तेदारों से मिल सकेंगे और सच्चे अर्थों में त्योहारों का आनंद ले सकेंगे. खासकर छठ पूजा जैसे क्षेत्रीय पर्वों के दौरान छुट्टियों का मिलना, बच्चों को संस्कृति से जुड़ने का मौका भी देता है.

अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल