![]() |
पीएम किसान निधि के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी! खाते में आएंगे 18000 रुपये
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 22, 2025, 10:56 am IST
Keywords: Public Financial Management System PM Kisan Yojana प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
![]() अगर आप किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहले कुछ किस्तें नहीं पा सके थे, तो अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने एक बार फिर किसानों को राहत देते हुए साफ कर दिया है कि जिन लाभार्थियों की किस्तें किसी तकनीकी या दस्तावेज़ी कमी की वजह से अटक गई थीं, उन्हें अब एक साथ 12वीं से 20वीं किस्त तक का भुगतान मिल सकता है, यानी कुल 18,000 रुपये सीधे आपके बैंक खाते में! पिछले कुछ समय में योजना की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कई बदलाव किए गए. जैसे, 12वीं किस्त के लिए भूमि रिकॉर्ड को आधार से लिंक करना जरूरी था. 13वीं किस्त के लिए आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम लागू किया गया. 15वीं किस्त तक पहुंचते-पहुंचते ई-केवाईसी को अनिवार्य बना दिया गया. इन नियमों की वजह से सत्यापन में देरी हुई और लाखों किसानों की किस्तें अटक गईं, खासकर उन राज्यों में जहां डिजिटल दस्तावेज अपडेट करने में समय लगा. अब दोबारा दस्तावेज़ वेरिफाई करें कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर के अनुसार, जो किसान अब सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रियाएं पूरी कर लेंगे, उन्हें 12वीं से लेकर 20वीं किस्त तक की पूरी राशि, यानि 18,000 रुपये, एकमुश्त दी जाएगी. इसके लिए आपको कुछ आसान कदम उठाने हैं: PM-KISAN पोर्टल पर लॉगिन करें. ई-केवाईसी पूरा करें. अपने आधार और बैंक खाते की लिंकिंग की पुष्टि करें. अपने भूमि रिकॉर्ड और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज अपलोड और सत्यापित करें. भविष्य में फर्जी लाभार्थियों पर लगाम सरकार ने योजना को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए इसे PFMS (Public Financial Management System), आधार डाटाबेस, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और राशन कार्ड डाटाबेस से जोड़ दिया है. इससे मृत लाभार्थियों, डुप्लीकेट खातों और अपात्र लोगों को योजना से बाहर किया जा रहा है. कुछ किसानों की चिंता भी जायज हालांकि यह कदम पारदर्शिता के लिहाज से जरूरी हैं, लेकिन कई किसान संगठनों ने इसे लेकर चिंता जताई है. भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल ग्रुप) के अध्यक्ष हरिंदर सिंह लखोवाल का कहना है कि इससे वास्तविक किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और यह भेदभावपूर्ण रवैया है. 20वीं किस्त हो चुकी है जारी गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को 20वीं किस्त जारी की थी, जिसके तहत लाखों किसानों को 2,000 रुपये की राशि उनके खातों में भेजी गई. अगर आप उन किसानों में शामिल हैं जिनकी पिछली किस्तें अब तक अटकी हुई हैं, तो अभी समय है, जल्द से जल्द अपने दस्तावेज अपडेट कीजिए और 18,000 रुपये तक का लाभ उठाइए. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|