![]() |
इन 40 नौकरियों को खा जाएगा AI?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 31, 2025, 19:32 pm IST
Keywords: जेनिटर और क्लीनर कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर फेंस इरेक्टर्स AI NEWS NATIONAL
![]() माइक्रोसॉफ्ट की एक नई स्टडी ने ये साफ कर दिया है कि आने वाले वक्त में कुछ खास नौकरियों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का असर गहरा हो सकता है. इनमें इंटरप्रेटर्स, ट्रांसलेटर्स, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स, इतिहासकार, और पैसेंजर अटेंडेंट जैसी नौकरियां शामिल हैं. यह खुलासा दर्शाता है कि AI के द्वारा कई पेशे के कामों में बदलाव आएगा, लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि इन पेशों का अस्तित्व खतरे में है? AI का असल प्रभाव हालांकि, जब भी AI का नाम लिया जाता है, तो अक्सर यह डर पैदा होता है कि भविष्य में IT, कंसल्टेंसी, राइटिंग, रिसर्च जैसे पेशे खत्म हो जाएंगे. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट की रिसर्च में एक महत्वपूर्ण बात सामने आई है. AI का काम को खत्म करना नहीं है, बल्कि यह काम करने के तरीकों को बदलने की ओर इशारा करता है. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, इन इंडस्ट्रीज में AI को मुकाबले का नहीं, बल्कि सहायक के रूप में अपनाना सबसे बेहतर तरीका होगा. AI को सहायक के रूप में इस्तेमाल करने से कर्मचारी अपनी दक्षता बढ़ा सकते हैं, और रोजमर्रा के कामों में सुधार कर सकते हैं. AI से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालीं नौकरियां
AI से कम प्रभावित होने वाली नौकरियों की लिस्ट
माइक्रोसॉफ्ट के अध्ययन के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में AI का प्रभाव सबसे ज्यादा महसूस होगा. इनमें कस्टमर सर्विस में काम करने वाले 2.86 मिलियन से ज्यादा लोग शामिल हैं. इसके अलावा, राइटर, जर्नलिस्ट, एडिटर, ट्रांसलेटर, प्रूफरीडर्स, वेब डेवलपर्स, डेटा साइंटिस्ट, और बिजनेस एनालिस्ट जैसे पेशों में भी AI का असर बढ़ सकता है. हालांकि, ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि AI पहले से इन पेशों में मददगार टूल्स के रूप में काम कर रहा है, जैसे चैटजीपीटी और कोपायलट. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|