इन 40 नौकरियों को खा जाएगा AI?

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 31, 2025, 19:32 pm IST
Keywords: जेनिटर और क्लीनर   कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर   फेंस इरेक्टर्स   AI   NEWS   NATIONAL  
फ़ॉन्ट साइज :
इन 40 नौकरियों को खा जाएगा AI?

माइक्रोसॉफ्ट की एक नई स्टडी ने ये साफ कर दिया है कि आने वाले वक्त में कुछ खास नौकरियों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का असर गहरा हो सकता है. इनमें इंटरप्रेटर्स, ट्रांसलेटर्स, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स, इतिहासकार, और पैसेंजर अटेंडेंट जैसी नौकरियां शामिल हैं. यह खुलासा दर्शाता है कि AI के द्वारा कई पेशे के कामों में बदलाव आएगा, लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि इन पेशों का अस्तित्व खतरे में है?

AI का असल प्रभाव

हालांकि, जब भी AI का नाम लिया जाता है, तो अक्सर यह डर पैदा होता है कि भविष्य में IT, कंसल्टेंसी, राइटिंग, रिसर्च जैसे पेशे खत्म हो जाएंगे. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट की रिसर्च में एक महत्वपूर्ण बात सामने आई है. AI का काम को खत्म करना नहीं है, बल्कि यह काम करने के तरीकों को बदलने की ओर इशारा करता है. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, इन इंडस्ट्रीज में AI को मुकाबले का नहीं, बल्कि सहायक के रूप में अपनाना सबसे बेहतर तरीका होगा. AI को सहायक के रूप में इस्तेमाल करने से कर्मचारी अपनी दक्षता बढ़ा सकते हैं, और रोजमर्रा के कामों में सुधार कर सकते हैं.

AI से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालीं नौकरियां

  • इंटरप्रेटर्स और ट्रांसलेटर्स
  • सोशल साइंस रिसर्च असिस्टेंट
  • इतिहासकार
  • सोशियोलॉजिस्ट 
  • पॉलिटिकल साइंटिस्ट 
  • मध्यस्थ और सुलहकर्ता
  • पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट
  • संपादक (Editors)
  • क्लिनिकल डेटा मैनेजर
  • रिपोर्टर और पत्रकार
  • टेक्निकल राइटर
  • कॉपी राइटर
  • प्रूफरीडर और कॉपी मार्कर
  • कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क (पत्राचार क्लर्क)
  • कोर्ट रिपोर्टर
  • लेखक और ऑथर
  • पोस्टसेकेंडरी टीचर (कम्युनिकेशन, इंग्लिश, हिस्ट्री)
  • मेंटल हेल्थ और नशा मुक्ति सामाजिक कार्यकर्ता
  • क्रेडिट काउंसलर
  • टैक्स तैयार करने वाले
  • पैरालीगल और लीगल असिस्टेंट
  • लीगल सेक्रेटरी
  • टाइटल एग्ज़ामिनर और सर्च करने वाले
  • मुआवज़ा, लाभ और जॉब एनालिसिस स्पेशलिस्ट
  • मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
  • मैनेजमेंट एनालिस्ट
  • फंडरेज़र (चंदा इकट्ठा करने वाले)
  • ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट (HR)
  • कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
  • सेल्स रिप्रेजेंटेटिव (सर्विसेज़)
  • बीमा अंडरराइटर
  • क्लेम एडजस्टर, एग्ज़ामिनर और इन्वेस्टिगेटर
  • लोन ऑफिसर
  • फाइनेंशियल एग्ज़ामिनर
  • बजट एनालिस्ट
  • ट्रेनिंग और डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट
  • कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट
  • डेटा साइंटिस्ट
  • डेटाबेस आर्किटेक्ट
  • ट्रैवल एजेंट

AI से कम प्रभावित होने वाली नौकरियों की लिस्ट 

  • ब्रिज और लॉक टेंडर
  • पंप ऑपरेटर
  • कूलिंग और फ्रीजिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर
  • पावर डिस्ट्रीब्यूटर और डिस्पैचर
  • फायरफाइटिंग सुपरवाइजर
  • वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ऑपरेटर
  • वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट ऑपरेटर
  • क्रशिंग, ग्राइंडिंग मशीन ऑपरेटर
  • कंस्ट्रक्शन लेबर 
  • रूफर्स (छत बनाने वाले)
  • सीमेंट मेसन और कंक्रीट फिनिशर
  • लॉगिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर (लकड़ी काटने की मशीन के ऑपरेटर)
  • पाइप बिछाने वाले
  • माइन कटिंग मशीन ऑपरेटर
  • टेराजो वर्कर्स (फर्श बनाने वाले)
  • सेप्टिक टैंक सर्विसर
  • सरिया बांधने वाले मजदूर
  • खतरनाक सामग्री हटाने वाले कर्मचारी
  • टायर बिल्डर
  • फेंस इरेक्टर्स (बाड़ लगाने वाले)
  • डेरिक ऑपरेटर (तेल और गैस)
  • राउट्स अबाउट्स (तेल और गैस)
  • फर्नेस, किल्न, ओवन ऑपरेटर (भट्टी चलाने वाले)
  • इंसुलेशन वर्कर
  • स्ट्रक्चरल आयरन और स्टील वर्कर
  • खतरनाक कचरा तकनीशियन
  • फ्लेबोटोमिस्ट (खून का सैंपल लेने वाले)
  • एम्बामर्स (शवों को संरक्षित करने वाले)
  • मसाज थेरेपिस्ट
  • फिजिकल थेरेपिस्ट के सहायक
  • कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर
  • खुदाई मशीन ऑपरेटर
  • ड्रिलिंग और बोरिंग मशीन ऑपरेटर
  • हॉइस्ट और विंच ऑपरेटर (सामान उठाने वाली मशीन के ऑपरेटर)
  • इंडस्ट्रियल ट्रक और ट्रैक्टर ऑपरेटर
  • डिशवॉशर 
  • जेनिटर और क्लीनर
  • मेड और हाउसकीपिंग क्लीनर 

माइक्रोसॉफ्ट के अध्ययन के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में AI का प्रभाव सबसे ज्यादा महसूस होगा. इनमें कस्टमर सर्विस में काम करने वाले 2.86 मिलियन से ज्यादा लोग शामिल हैं. इसके अलावा, राइटर, जर्नलिस्ट, एडिटर, ट्रांसलेटर, प्रूफरीडर्स, वेब डेवलपर्स, डेटा साइंटिस्ट, और बिजनेस एनालिस्ट जैसे पेशों में भी AI का असर बढ़ सकता है. हालांकि, ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि AI पहले से इन पेशों में मददगार टूल्स के रूप में काम कर रहा है, जैसे चैटजीपीटी और कोपायलट.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल