Saturday, 23 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

ट्रांस्पोर्ट इंडस्ट्री पर ट्रंप का एक्शन, ट्रक ड्राइवरों के वीजा पर लगा दी रोक

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 22, 2025, 10:40 am IST
Keywords: trump   america   अमेरिका  
फ़ॉन्ट साइज :
ट्रांस्पोर्ट इंडस्ट्री पर ट्रंप का एक्शन, ट्रक ड्राइवरों के वीजा पर लगा दी रोक

फ्लोरिडा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद अमेरिकी सरकार ने कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों के लिए नए वर्किंग वीज़ा जारी करने पर तत्काल रोक लगा दी है. यह फैसला उस समय लिया गया जब एक भारतीय मूल के ट्रक चालक की गलती के चलते तीन लोगों की जान चली गई. इस कदम ने न सिर्फ अमेरिका में प्रवासी ड्राइवरों को प्रभावित किया है, बल्कि ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री के सामने भी नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब पंजाब निवासी हरजिंदर सिंह, जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था, ने फ्लोरिडा के एक व्यस्त हाईवे पर गैरकानूनी यू-टर्न ले लिया. उसकी लापरवाही की वजह से एक मिनीवैन से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जांच में सामने आया कि हरजिंदर 2018 में मेक्सिको के रास्ते अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुआ था. इसके बावजूद उसने कैलिफोर्निया और वॉशिंगटन से कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर लिया था.

टेस्ट में फेल, फिर भी ड्राइविंग लाइसेंस!

सरकारी रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि हरजिंदर अंग्रेजी और ट्रैफिक साइन की बुनियादी जानकारी में पूरी तरह से अयोग्य था. ड्राइविंग टेस्ट में उसने 12 में से सिर्फ 2 सवाल सही किए, और 4 में से सिर्फ 1 ट्रैफिक संकेत को पहचान पाया. फिर भी उसे लाइसेंस जारी कर दिया गया—जो प्रवासन और परिवहन नियमों में गहरी खामी को दर्शाता है.

अमेरिका ने नए वीज़ा पर लगाई रोक

इस घटना के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने घोषणा की कि कमर्शियल ट्रकिंग क्षेत्र में अब विदेशी ड्राइवरों के लिए नए वीज़ा फिलहाल जारी नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा "हमारी प्राथमिकता अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा और हमारे स्थानीय ड्राइवरों की रोज़गार सुरक्षा है." परिवहन सचिव सीन डफी ने भी इस मामले को गंभीर लापरवाही करार देते हुए कहा कि यदि नियमानुसार जांच होती तो यह त्रासदी रोकी जा सकती थी.

भारतीय ड्राइवरों की स्थिति पर असर

हरजिंदर सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब उसे वाहन हत्या के तीन आरोपों में मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है और उसे अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन इससे हजारों ईमानदार भारतीय ट्रक ड्राइवरों की छवि पर भी असर पड़ा है.

अमेरिका में ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को झटका

इस वीज़ा रोक का असर केवल प्रवासी ड्राइवरों पर नहीं, बल्कि पूरी अमेरिकी ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री पर पड़ सकता है.
•    आंकड़ों के मुताबिक, 18% ट्रक ड्राइवर विदेशी मूल के हैं.
•    पहले से ही अमेरिका में ट्रक चालकों की कमी बनी हुई है.
•    इस रोक से माल ढुलाई में देरी, लागत में वृद्धि और अंततः महंगाई में इज़ाफा हो सकता है. हालांकि, वर्तमान में काम कर रहे विदेशी ड्राइवरों पर इसका तुरंत असर नहीं होगा, लेकिन नई भर्ती और वीज़ा रिन्यूअल पर रोक लग सकती है.

अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल