Wednesday, 20 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत ट्रैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 30, 2025, 18:26 pm IST
Keywords: रूस   सस्ता कच्चा तेल    सोशल मीडिया   social media   news  
फ़ॉन्ट साइज :
ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत ट्रैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लागू कर दिया है, और इसे रूस के साथ बढ़ते रिश्तों को लेकर भारत को चेतावनी दी है. इस कदम के पीछे ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से कच्चा तेल आयात कर रहा है, जो अमेरिका और यूरोप के लिए चिंता का विषय बन गया है. यह टैरिफ 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही लागू कर दिया गया है, और इसके साथ ही भारत पर जुर्माना भी लगाया गया है.

रूस से सस्ता तेल खरीदने का भारी खामियाजा

भारत लंबे समय से रूस से सस्ता कच्चा तेल आयात कर रहा है, खासकर तब से जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ने वैश्विक ऊर्जा बाजार को प्रभावित किया. यूरोपीय देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं, और अब रूस से तेल आयात करने से बच रहे हैं. जबकि भारत ने अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदने का रास्ता अपनाया. यह स्थिति अमेरिका और यूरोप के लिए असुविधाजनक बनी हुई थी, जिसके चलते राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर टैरिफ और जुर्माना लगाने का फैसला लिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के इस कदम को खुले तौर पर नकारात्मक करार दिया है. उन्होंने धमकी दी कि अगर भारत ने रूस के साथ अपने रिश्ते नहीं सुधारे, तो आने वाले समय में और भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं. भारत और रूस के बीच बढ़ते आर्थिक रिश्तों को लेकर अमेरिका का यह निर्णय एक कड़ा संदेश है, जिसमें रूस से ऊर्जा आयात को लेकर चिंताएं जाहिर की गई हैं.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया टैरिफ का ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ अकाउंट पर लिखा, ''याद रखें, भारत हमारा दोस्त तो है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने भारत के साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि भारत के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं. इसके अलावा, भारत ने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही खरीदा है. चीन के साथ-साथ भारत, रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार है, वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके- सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए, भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस के साथ व्यापार के लिए पेनल्टी देनी होगी. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.


भारत के अलावा, ट्रंप ने पहले ही कई अन्य देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इनमें कनाडा पर 35 प्रतिशत, अल्जीरिया और श्रीलंका पर 30 प्रतिशत, ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25 प्रतिशत, इराक और लीबिया पर 30 प्रतिशत और फिलीपींस पर 20 प्रतिशत टैरिफ शामिल हैं. इन देशों को अमेरिकी राष्ट्रपति की इस नीति का सामना करना पड़ा है, जो कि एक सख्त व्यापारिक नीति के तहत आकार ले रही है. ट्रंप ने इस साल 2 अप्रैल को उच्च जवाबी शुल्कों की घोषणा की थी. इस दौरान अमेरिका ने भारत के लिए 26 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था. हालांकि, कुछ दिन बाद ही इस टैरिफ को 90 दिनों के लिए यानी 9 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया था. बाद में इसे 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था.

अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख