![]() |
भारत में 47% तक सस्ते हुए X के सब्सक्रिप्शन प्लान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 12, 2025, 13:09 pm IST
Keywords: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X बेसिक प्लान Bharat India Social Media
![]() नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में 47% तक की कटौती की है. यह पहली बार है जब कंपनी ने अपने सभी तीन प्लान बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम की कीमतों में बदलाव किया है. बेसिक प्लान अब ₹170 में उपलब्ध
प्रीमियम प्लान अब ₹470 में मिलेगा
प्रीमियम प्लान अब ₹3,000 में उपलब्ध
X के सब्सक्रिप्शन प्लान में क्या मिलता है? बेसिक प्लान:
प्रीमियम प्लान:
प्रीमियम प्लान:
कीमतों में कटौती का कारण क्या है? Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनी X ने भारत जैसे विशाल इंटरनेट यूज़र बेस वाले देश में अधिक सब्सक्राइबर जोड़ने के मकसद से यह कदम उठाया है. मोबाइल ऐप पर प्लान महंगे होने की वजह है — गूगल और ऐपल के इन-ऐप कमीशन, जिसे कंपनी यूज़र्स से वसूलती है. रेवेन्यू मॉडल में बदलाव की कोशिश एलन मस्क X के रेवेन्यू को केवल विज्ञापन पर निर्भर रखने के बजाय सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल की ओर ले जाना चाहते हैं. हालांकि अब भी कंपनी की कमाई का बड़ा हिस्सा ऐड से ही आता है. एप इंटेलिजेंस फर्म AppFigures के अनुसार, दिसंबर 2024 तक X ने मोबाइल ऐप के जरिए इन-ऐप खरीदारी से करीब $16.5 मिलियन (लगभग ₹142 करोड़) की कमाई की. X सब्सक्रिप्शन की शुरुआत कब हुई थी? X ने भारत में फरवरी 2023 में अपना ट्विटर ब्लू (अब X सब्सक्रिप्शन) लॉन्च किया था. पिछले एक साल में कंपनी ने प्रीमियम प्लान की कीमतें दो बार बढ़ाई थीं. अब पहली बार, इसमें बड़ी कटौती देखने को मिली है. यह घोषणा उस वक्त हुई है जब मस्क की AI कंपनी xAI ने अपना नया मॉडल Grok 4 लॉन्च किया है. मार्च 2025 में xAI ने X को 33 बिलियन डॉलर की ऑल-स्टॉक डील के जरिए अधिग्रहित किया था. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|