भारत को नहीं है अमेरिकी धमकी का डर, रूसी नौसेना दिवस में भेजा युद्धपोत INS तमाल

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 25, 2025, 19:12 pm IST
Keywords: Indian Navy's frontline Frigate INS Tamal   नौसेना दिवस   भारत  
फ़ॉन्ट साइज :
भारत को नहीं है अमेरिकी धमकी का डर, रूसी नौसेना दिवस में भेजा युद्धपोत INS तमाल

नई दिल्ली: वैश्विक दबावों और भू-राजनीतिक तनावों के बीच भारत ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी रणनीतिक स्वतंत्रता और वैश्विक भागीदारी को लेकर किसी के दबाव में नहीं आता. इसी क्रम में भारतीय नौसेना का अत्याधुनिक युद्धपोत INS तमाल रूस की नौसेना दिवस परेड में भाग लेने के लिए रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंच गया है.

यह दौरा भारत-रूस के बीच वर्षों पुराने सामरिक संबंधों और नौसैनिक सहयोग का प्रतीक है. जबकि अमेरिका और नाटो देशों की तरफ से रूस से संबंधों को लेकर भारत पर दबाव बनाए जाने की कोशिशें जारी हैं, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों के आधार पर निर्णय लेता है – न कि किसी धमकी या राजनीतिक दबाव के प्रभाव में.

INS तमाल: भारत-रूस रक्षा साझेदारी की मिसाल

INS तमाल, भारतीय नौसेना का एक अत्याधुनिक गश्ती युद्धपोत है जिसे रूस के यांतर शिपयार्ड में तैयार किया गया है. यह प्रोजेक्ट 11356 (Talwar-class Frigate) का हिस्सा है और भारत-रूस के बीच जारी नौसेना सहयोग का नवीनतम उदाहरण है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल