![]() |
महाराष्ट्र में PM मोदी का हल्ला बोल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 05, 2024, 18:48 pm IST
Keywords: PM Modi Targets Congress पीएम नरेन्द्र मोदी पशुपालन क्षेत्र
![]() असल में मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद, महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को लगता है कि यदि हम सभी एकजुट हो जाएंगे तो देश को विभाजित करने का उनका एजेंडा नाकाम हो जाएगा. हर कोई देख सकता है कि कांग्रेस भारत के लिए अच्छे इरादे नहीं रखने वाले लोगों के साथ कितनी करीब खड़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये गए. कांग्रेस के एक नेता पर इसका सरगना होने का संदेह है. कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेलकर उससे मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासन की तरह कांग्रेस परिवार भी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझता. इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि कांग्रेस लगता है कि भारत पर एक ही परिवार का शासन होना चाहिए. इसलिए कांग्रेस ने बंजारा समुदाय के प्रति हमेशा अपमानजनक रवैया रखा. इससे पहले मोदी महाराष्ट्र के एक-दिवसीय दौरे पर सुबह नांदेड़ हवाई अड्डा पहुंचे. वहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिये वाशिम पहुंचे. वाशिम में मोदी ने पोहरादेवी स्थित जगदम्बा मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने पोहरादेवी में ही स्थित संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये. इसके बाद प्रधानमंत्री ने बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया, जिसमें बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मोदी ने करीब 9.4 करोड़ किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत 20,000 करोड़ रुपये की 18वीं किस्त जारी की. उन्होंने बताया कि इस किस्त के साथ ही अबतक इस योजना के तहत किसानों को करीब 3.45 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|