दिल्ली के मौसम का हाल, ऐसा रहेगा देशभर का मौसम

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 21, 2023, 16:59 pm IST
Keywords: Rainfall Alert   Weather news   दक्षिण भारत   नगालैंड   मणिपुर   मिजोरम   त्रिपुरा   दिल्ली के मौसम का हाल  
फ़ॉन्ट साइज :
दिल्ली के मौसम का हाल, ऐसा रहेगा देशभर का मौसम देशभर से मॉनसून की वापसी के बावजूद दक्षिण भारत और नॉर्थ-ईस्ट के प्रदेशों में अब भी झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली में भले ही गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है, लेकिन यहां फिलहाल बारिश का कोई सीन नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग (IMD) के हालिया बुलेटिन के मुताबित केरल में 23 और 24 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान, तेज हवाएं चलने के साथ आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 24 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं देश के बाकी राज्यों में अगले चार दिन मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया था. जबकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम, 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. मौसम विभाग ने दिन के वक्त मुख्य रूप से आसमान साफ रहने की संभावना व्यक्त की है.

MP में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. आज मौसम विभाग ने बैतूल, छिंदवाड़ा समेत चार जिलों में हल्की बारिश का आसार जताया है. भोपाल के तापमान की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे का तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ का मौसम आज शुष्क बना रहेगा. 

आरएमसी कोलकाता के हेड डॉक्टर जी के दास के मुताबिक 21-22 अक्टूबर के दौरान क्षेत्र के निचले स्तर के भूमि क्षेत्र पर मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है. 21 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती मध्य बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. जिसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 22 अक्टूबर तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव में तब्दील होने की संभावना है. इसके बाद, इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ने और अगले 3 दिनों के दौरान तेज बारिश होने की संभावना है.

21.10.2023 से 23.10.2023: उत्तर बंगाल के जिलों में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की संभावना है. 
24.10.2023: मालदा जिले में एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की रोशनी की संभावना. उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
25.10.2023: मालदा, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
26.10.2023: उत्तर बंगाल के जिलों में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की संभावना है.

दक्षिण बंगाल:
21.10.2023 से 22.10.2023; दक्षिण बंगाल के जिलों में मुख्यतः शुष्क मौसम रहने की संभावना है.
23.10.2023: पूर्वी मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा और कोलकाता जिलों में एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
24.10.2023 एवं 25.10.2023; पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. 
26.10.2023: दक्षिण बंगाल के जिलों में मुख्यतः शुष्क मौसम रहने की संभावना है.

अन्य दिल्ली, मेरा दिल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल