![]() |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई काशी से नामांकन की हैट्रिक
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 14, 2024, 18:21 pm IST
Keywords: PM Narendra Modi Varanasi रोड शो काशी विश्वनाथ का पूजन गंगा पूजन कालभैरव की पूजा PM Modi Nomination
![]() प्रधानमंत्री मोदी ने जिलाधिकारी को नामांकन पत्र सौंपने के बाद खड़े होकर शपथ पत्र पढ़ा. उन्होंने पढ़ा, 'मैं नरेंद्र दामोदारदास मोदी...'. मोदी के नामांकन के समय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरॉड संगमा, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, हरदीप पुरी, चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अंबुमणि रामदास, जी के वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेलल्लापल्ली और अतुल बोरा भी मौजूद थे. इस तरह से पीएम के नामांकन के जरिए भाजपा ने एनडीए की एकजुटता और ताकत का भी प्रदर्शन किया. नामांकन कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आना था लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वह नहीं आ सके. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होगा. मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले स्वागत करने के लिए जुटी भीड़ की ओर हाथ हिला कर अभिवादन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘काशी के साथ मेरा रिश्ता अनूठा, अभिन्न और अतुलनीय है... मैं कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|