![]() |
श्रीदेवी थी फिल्म की हीरोइन तो बोनी कपूर लगा बैठे थे सब कुछ दांव पर
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 05, 2023, 10:13 am IST
Keywords: Boney Kapoor Mona Shourie Sridevi श्रीदेवी सिद्धिविनायक बोनी कपूर
![]() ये बात खुद बोनी कपूर ने मानी की मोना शौरी के साथ वो काफी सुलझे हुए रिश्ते में थे और उनसे हर बात शेयर करते थे. एक किस्से का जिक्र करते हुए बोनी ने बताया था कि जब उन्होंने श्रीदेवी को लेकर रूप की रानी चोरों का राजा बनाई तो उस फिल्म को लेकर वो श्योर थे लिहाजा उस पर उन्होंने बड़ा दांव खेला और अपना सब कुछ फिल्म बनाने में लगा दिया. यहां तक कि मार्केट से भी पैसा उठा लिया लेकिन हुआ ये कि फिल्म फ्लॉप हो गई. वो भी इस तरह कि बोनी कपूर का बाल-बाल तक कर्जे में डूब गया था. उस वक्त उनकी पत्नी मोना शौरी ही थीं जो मन्नत मांगने सिद्धिविनायक तक नंग पैर गईं. अब ये बात भी जगजाहिर है कि बोनी कपूर शुरू से ही श्रीदेवी को पसंद करते थे और उन्होंने उन्हें बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस देकर सबसे महंगी एक्ट्रेस बनाया. वहीं एक वक्त ऐसा भी आया कि बोनी ने इतना प्यार करने वाली पत्नी मोना को छोड़कर श्रीदेवी को दुल्हन बनाने का फैसला लिया. कहा जाता है कि बोनी के इस धोखे से मोना टूट गई थीं. तो वहीं बच्चों पर भी काफी बुरा असर पड़ा. क्योंकि उनका बचपन उनसे छिन गया था. मोना शौरी को बाद में कैंसर हुआ और उसी से जूझते हुए उनकी मौत हो गई थी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|