Monday, 11 December 2023  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली: जय प्रकाश दुबे को कहा से मिला डाक्टरेट की उपाधि पढ़े पूरी खबर

जनता जनार्दन संवाददाता , Jun 26, 2023, 15:36 pm IST
Keywords: Chandauli   Chandauli News   UP News   Chandauli Uttarpradesh   चंदौली   उत्तरप्रदेश   चंदौली न्यूज    Dr Jay Prakash Dubey   Maa Khandwari Group Chahniya   Dr Ashutosh Singh  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: जय प्रकाश दुबे को कहा से मिला डाक्टरेट की उपाधि पढ़े पूरी खबर चंदौली: इंडिया हैबिटेट सेंटर लोधी रोड नई दिल्ली में मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के तत्वाधान में नेशनल समिट का आयोजन किया गया जिसमें चंदौली जनपद के ग्राम भोगवार डीडीयू नगर निवासी जय प्रकाश दुबे को चांसलर लुईस वैन डेर वेडले और सेक्रेटरी और एडुकेशन लीडर यूके डॉ काडे पैटरसन द्वारा डाक्टरेट (D. Lit in Education with Gold Medalist) उपाधि से विभूषित किया गया है। इससे चंदौली जनपद सहित इनके गाँव और चाहने वालो के बीच हर्ष का माहौल है।

जेपी दुबे की रुचि बचपन से साहित्य में रही है।इन्होंने छात्र जीवन से ही विभिन्न गोष्ठियों, सम्मेलनों, कार्यक्रमो में भाग भी लिया है साथ ही साथ स्कूली कालेजों के बच्चों के लिए निरंतर एक कुशल मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित करते रहते है इन्होंने एक बड़ा मुकाम नेटवर्क मार्केटिंग में हाईएस्ट टाइटल ग्लोबल रेड डायमंड डायरेक्टर मोदी केयर कंपनी में हासिल किया है।

इस पूरे कार्यक्रम में एडम रोसेनफील्ड,डॉ पीके राजपूत केरल विश्वविद्यालय, डॉ रेनू यादव डीन भोपाल विश्वविद्यालय, दिल्ली के एडिशनल इनकम टैक्स कमिश्नर,मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री शिवानी सहित देश के वरिष्ठ जानी मानी हस्तियां मौजूद रहे।

इस अवसर पर खंडवारी ग्रुप के निदेशक डॉ आशुतोष कुमार सिंह,डायमंड डायरेक्टर मोदी केयर अवधेश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे। इसकी जानकारी डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने दिया है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल