![]() |
भारत का इतना खौफ! लाइव टीवी पर रोते-बिलखते नजर आया पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 06, 2025, 15:32 pm IST
Keywords: india pakistan india news pakistan news trending news भारत सरकार
![]() भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रचने वाला पाकिस्तान अब खुद अपने जाल में उलझता नजर आ रहा है. हाल ही में एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर देश के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने खूब नौटंकी दिखाई, जहां वह भारत के डर से रोते-बिलखते नजर आए. इससे साफ हो गया कि भारत की सैन्य तैयारी ने इस्लामाबाद में किस हद तक घबराहट फैला दी है. लाइव टीवी पर आसिफ ने कहा, "हमें लगा था भारत हवाई हमला करेगा... लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं. पता नहीं, हमने चीन से और भी उपकरण लिए हैं या नहीं!" उनकी यह टिप्पणी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और पाकिस्तान की रक्षा रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. 'हमले का डर', रक्षामंत्री की जुबान पर जिस आत्मविश्वास से पाकिस्तान हमेशा भारत को चेतावनी देने का दिखावा करता रहा है, वह ख्वाजा आसिफ की आवाज़ में नहीं झलका. उल्टा, उन्होंने बार-बार इस बात का ज़िक्र किया कि उन्हें भारत से जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि भारत शायद एयरस्ट्राइक की तैयारी में है. आसिफ के इस बयान ने खुद पाकिस्तान के भीतर भी सवाल उठा दिए हैं कि क्या वाकई देश की सैन्य तैयारी इतनी कमजोर है कि एक बयान से रक्षामंत्री की हालत 'रोने' जैसी हो जाए? 'कहीं फिर न हो बालाकोट जैसा जवाब' – पाक मीडिया में दहशत पाकिस्तान के सुरक्षा हलकों में फिलहाल 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक की यादें ताज़ा हो गई हैं. भारतीय वायुसेना द्वारा की गई उस सर्जिकल स्ट्राइक ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदा किया था और अब जब भारत पहलगाम हमले के बाद सख्त कार्रवाई के मूड में दिख रहा है, तो पाकिस्तानी हुकूमत और फौज की बेचैनी खुलकर सामने आ रही है. भारत का सख्त रुख, दुनिया की नजरें भारत सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि वह किसी भी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बेगुनाहों की मौत के बाद भारत ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अब "बातचीत नहीं, कार्रवाई होगी." रूस, जापान और फ्रांस जैसे देशों ने भारत के रुख का समर्थन किया है. वहीं पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ख्वाजा आसिफ का लाइव टीवी पर ऐसा बयान देना इस बात का प्रमाण है कि भारत के जवाबी एक्शन का खौफ सिर्फ सीमाओं तक नहीं, इस्लामाबाद के सत्ता गलियारों तक फैला हुआ है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|