साल में दो बार जन्मदिन मनाते हैं ब्रिटेन के ये सम्राट

जनता जनार्दन संवाददाता , Jun 17, 2023, 18:11 pm IST
Keywords: Military Parade   Colour parade   King Charles III   Trooping the Colour Event   Royal Air Force fly-past  
फ़ॉन्ट साइज :
साल में दो बार जन्मदिन मनाते हैं ब्रिटेन के ये सम्राट

ब्रिटेन के नए किंग इन दिनों खूब चर्चा में हैं. किंग चार्ल्स III ने पिछले साल 14 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया था लेकिन ब्रिटिश सम्राट आज दूसरी बार शाही परंपरा के तहत फिर से जन्मदिन मनाएंगे. यह एक पब्लिक इवेंट है जिसे ट्रूपिंग द कलर के नाम से जाना जाता है. ट्रूपिंग द कलर एक सैन्य परेड है जिसे ब्रिटिश शासकों के आधिकारिक जन्मदिन के प्रतीक के तौर पर जाना है. आधिकारिक तौर पर देखा जाए तो किंग चार्ल्स III का यह पहला जन्मदिन परेड होगा.

क्या है ट्रूपिंग द कलर इवेंट?

क्यों जून में ही मनाया जाता है यह इवेंट?

ट्रूपिंग द कलर परेड पहली बार किंग चार्ल्स द्वितीय (1660-85) के शासनकाल के दौरान आयोजित किया गया था. इसके बाद 1748 में यह फैसला लिया गया कि ब्रिटिश शासकों के आधिकारिक जन्मदिन मनाने के लिए समारोह का आयोजन होना चाहिए. इसके बाद ट्रूपिंग द कलर परेड किंग जॉर्ज द्वितीय के शासन के दौरान एक सलाना कार्यक्रम बन गया. आपको बता दें कि किंग जॉर्ज द्वितीय 1760 में सिंहासन पर बैठे थे. किंग जॉर्ज द्वितीय का जन्म 30 अक्टूबर को हुआ था. हालांकि, वह अपना जन्मदिन गर्मी के मौसम में मनाना चाहते थे. तब से जून के महीने में बर्थडे परेड का आयोजन किया जाता है.

क्या है इवेंट की खासियत?

इस प्राचीन परंपरा के अनुसार किंग चार्ल्स III व्हाइटहॉल में हॉर्स गार्ड्स परेड में पहुंचेंगे और सैनिकों का निरीक्षण करने से पहले शाही सलामी लेंगे. इसके बाद सैन्य बैंड (Military Band) द्वारा एक शो किया जाएगा. बाद में फुट गार्ड द्वारा किंग के सामने मार्च किया जाएगा. वहीं, राजा सैनिकों को महल में वापस ले जाएंगे. इसके बाद वह आरएएफ फ्लाई-पास्ट होगी, जिसे देखने के लिए बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace ) में अन्य राजघरानों के साथ किंग शामिल होंगे.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल