पूनम पांडे को झटका, एडल्‍ट फिल्‍म की न्‍यूड फोटो हुई लीक

पूनम पांडे को झटका,  एडल्‍ट फिल्‍म की न्‍यूड फोटो हुई लीक मुंबई: इन दिनों अपनी आगामी एडल्‍ट फिल्‍म को लेकर मॉडल और बिकनी गर्ल पूनम पांडे खासा सुर्खियों में है। अब इस फिल्‍स से जुड़े पूनम की एक `न्‍यूड` किसी तरह लीक हो गई है, जिससे बिकनी गर्ल को खास झटका लगा है। पूनम ने इस फिल्‍म की फोटो सोशल साइट ट्वीटर पर पोस्‍ट नहीं की लेकिन कहीं से फिल्‍म की तस्‍वीर लीक हो गई।

गौर हो कि पूनम पांडे ने बीते दिनों एक संदेश में लिखा था कि उन्होंने एक एडल्ट फिल्म साइन की है, जिसमें काफी मसालेदार दृश्‍य होंगे। इस फिल्म का निर्देशन अमित सक्सेना कर रहे हैं। ये वही अमित सक्सेना हैं, जिन्‍होंने फिल्‍म जिस्म-2 का निर्देशन किया था। हालांकि पूनम ने इस फिल्‍म के टाइटल का खुलासा नहीं किया था, बस मैसेज में लिखा कि उनकी आने वाली फिल्म सिर्फ तीन अक्षरों से शुरू होती है। जिसका पहला अक्षर ए है, दूसरा अक्षर एच है जिसके लिए उन्होंने लिखा है एच फॉर हैबिट और तीसरा अक्षर है एस यानी सेक्स। पूनम ने यह भी कहा था कि इस फिल्‍म में वह हॉट पोज और सेक्‍सी सींन्‍स देंगी।

सूत्रों के अनुसार, पूनम पांडे ने आने वाली फिल्म के लिए फोटोशूट करवाया था। जिसमें से कुछ फोटो लीक हो गई है। अपनी आने वाली फिल्म को लेकर पूनम काफी उत्साहित है और उसे प्रमोट भी करना शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ फिल्‍म के जानकार इसे एक पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं। पूनम ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर ट्वीट किया था कि उनकी आने वाली फिल्म का नाम पांच अक्षरों में है, जिसमें उन्होंने पहला नाम `ए` से शुरू होना बताया, दूसरा नाम -एच, तीसरा नाम-एस, चौथा नाम-एन, और आखिरी नाम यानि पांचवां नाम `ए` बताया गया था।
अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल