झुग्गियों में रह रहे 100 परिवारों को पालता है ये सुपरस्टार

जनता जनार्दन संवाददाता , May 04, 2025, 10:31 am IST
Keywords: entertenment   movie   jaickey   jaickey shrraf   बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ  
फ़ॉन्ट साइज :
झुग्गियों में रह रहे 100 परिवारों को पालता है ये सुपरस्टार अपनी बहुमुखी अभिनय के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ एक समय में 33 साल तक मुंबई की एक चॉल में रहे हैं। मुंबई की चॉल में रहने वाले एक स्ट्रग्लिंग युवा लड़के से लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार बनने तक का जैकी का सफर काबिले तारीफ है। एंग्री यंग मैन के लुक के पीछे जैकी एक दयालु इंसान हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार लगभग 100 परिवारों की देखभाल कर रहे हैं। बॉलीवुड के 'जग्गू दादा' अब मुंबई के झुग्गी-झोपड़ियों में दिन-रात गुजारने वाले बच्चों के गॉडफादर बन गए हैं। जैकी उनके खाने-पीने और अस्पताल की जरूरतों का ख्याल रखकर उन्हें भरोसा दिलाते हैं। जैकी ने गरीब लोगों की देखभाल का यह नेक काम तब शुरू किया था, जब उनके पास पैसे नहीं थे। जयकिशन काकूभाई श्रॉफ उर्फ जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी, 1957 को मुंबई के तीन बत्ती इलाके के पास हुआ था और वे 33 साल तक एक चॉल में रहे। एक व्यवसायी के बेटे होने के बावजूद, जैकी को अपने बचपन के दिन मुंबई की एक चॉल में एक कमरे में बिताने पड़े.

अपने परिवार में अत्यधिक गरीबी के कारण जैकी ने स्कूल छोड़ दिया था। 11वीं कक्षा पूरी करने के बाद दिग्गज अभिनेता ने थिएटर हॉल के बाहर मूंगफली बेचने से लेकर फ्लाइट अटेंडेंट बनने तक के अजीबोगरीब काम करना शुरू कर दिया। जैकी ने ट्रैवल एजेंट के तौर पर भी काम किया। मातृभूमि की रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज अभिनेता ने एक बार चॉल में बिताए अपने दिनों को याद किया। जैकी ने बताया कि कैसे वह शौचालय के बाहर लंबी कतारों में खड़े रहते थे। इसे याद करते हुए जैकी ने कहा था, 'हमारे पास सार्वजनिक शौचालय थे, हमारी बिल्डिंग में सभी परिवारों के लिए सिर्फ तीन। हर सुबह मुझे अपने हाथ में मग लेकर लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता था और अपनी बारी का इंतजार करते हुए। अगर मुझे स्कूल या काम पर जल्दी पहुंचना होता था, तो मुझे कतार में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए और भी जल्दी उठना पड़ता था।' बॉलीवुड के जैकी श्रॉफ से 'जग्गू दादा' बनने का सफर काफी भावुक रहा। जैकी के बड़े भाई हेमंत को उनके नेक कामों के लिए चॉल में दादा के नाम से जाना जाता था। ऐसी ही एक घटना ने हेमंत की जान ले ली, जब जैकी सिर्फ़ 10 साल के थे। हेमंत एक लड़के को डूबने से बचाने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह दुखद घटना घटी। अपने बड़े भाई के इस बहादुरी भरे काम को सम्मान देने के लिए उनके दोस्त उन्हें 'जग्गू दादा' कहने लगे। लेकिन अब जैकी के नेक काम के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, जिसने उन्हें मुंबई के झुग्गी-झोपड़ियों में गॉडफादर बना दिया है। सड़कों पर रहने वाले हर बच्चे के पास सुपरस्टार का फोन नंबर है। जैकी मुंबई के तीन बत्ती इलाके से लेकर मुंबई के पाली हिल तक लगभग 100 वंचित परिवारों की देखभाल कर रहे हैं। अभिनेता गरीब लोगों के लिए नानावटी अस्पताल में खाता खोलते हैं। जब भी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को उनकी जरूरत होती है, तो जैकी सिर्फ एक कॉल पर होते हैं। बच्चों ने बताया कि जैकी ने उनसे कहा है कि अगर उन्हें रात में भूख लगे तो उन्हें फोन करें और वह उनके लिए भोजन की व्यवस्था करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज अभिनेता अपनी बचत का आधा हिस्सा इन वंचित परिवारों के कल्याण पर खर्च करते हैं। जैकी ने पहली बार फिल्म स्वामी दादा में काम किया और फिर फिल्म हीरो में मुख्य अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की। जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब बॉलीवुड सुपरस्टार की कुल संपत्ति लगभग 212 करोड़ रुपये है। उनके पास 8 बीएचके बंगला है जिसकी कीमत 31.5 करोड़ रुपये है। एक उत्साही कार प्रेमी होने के नाते, अभिनेता के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, बीएमडब्ल्यू एम 5 और जगुआर एसएस 100 जैसी चार पहिया गाड़ियां हैं।


अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल