घर में इन दिशाओं में लगाएं हनुमान जी की ये तस्वीरें

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 19, 2022, 14:42 pm IST
Keywords: Hanumanji Photo   Vastu Tips for Hanumanji Photo   सनातन धर्म    दक्षिण मुखी हनुमान जी  
फ़ॉन्ट साइज :
घर में इन दिशाओं में लगाएं हनुमान जी की ये तस्वीरें

सनातन धर्म में लोग घर में भगवान और देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाते हैं. इनमें हनुमान जी की तस्वीरें काफी लगाई जाती हैं. हालांकि, हनुमान जी की तस्वीरों को लगाते समय सही दिशा का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र के हिसाब से अगर भगवानों की तस्वीरों को लगाया जाए तो घर में सुख-शांति और समृद्धि बने रहती है. 

दक्षिण मुखी हनुमान जी यानी कि उनकी बैठी हुई मुद्रा की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए. तस्वीर का मुंह दक्षिण की ओर हो तो शुभ माना जाता है.  इससे घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है और हमेशा सुख-समृद्धि बने रहती है. 
अन्य धर्म-अध्यात्म लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल