यूपी पंचायत चुनाव से पहले धारा 144 लागू, कोरोना हुआ बेकाबू

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 06, 2021, 19:40 pm IST
Keywords: कोरोना   धारा 144   covid 19   Corona   Corona UP   UttarPradesh  
फ़ॉन्ट साइज :
यूपी पंचायत चुनाव से पहले धारा 144 लागू, कोरोना हुआ बेकाबू लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है और जब पहले चरण के मतदान के लिए नामांकरण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर प्रदेश के भी जिलो में धारा 144 लागू कर दी है। अब प्रचार के दौरान पांच से ज्यादा लोग एक साथ एक जगह पर नही जुट सकते।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी जिलाधिकारियों, एसपी व एसएसपी को सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल पालन करवाने का आदेश दिया है।आदेश में कहा गया है कि कोविंद 19 के संक्रमण को देखते हुए प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से पालन करवाए और अत्यंत सावधानी से पंचायत चुनाव सम्पन्न करवाएं।
अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल