![]() |
2020 में OTT प्लेटफॉर्म बने सहारा, 78% ने बतायी अलग कानून की जरूरत
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 15, 2021, 11:31 am IST
Keywords: ओटीटी प्लेटफॉर्म OTT Platform OTT Corona Vaccine
![]() दिल्ली: कोरोना काल में खासकर लॉक डाउन के दौरान लोगों में घरों में रहने के दौरान मनोरंजन के साधन के तौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल OTT (ओवर द टॉप) वीडियो प्लेटफॉर्म का किया. जैसे जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म यूजर्स बढ़ते गए कई फिल्म और सीरीज निर्माताओं ने अपेन कंटेंट को ओटीटी पर ही रिलीज़ करने का फैसला किया. इंटरनेशनल ओटीटी प्लेयर्स जैसे नेटफ्लिक्स या फिर एमेजन प्राइम की बात करें तो दोनों ने करीब 30 ओरिजनल फिल्में या सीरीज़ लॉकडाउन के दौरान रिलीज़ कीं. वहीं भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स जैसे हॉट स्टार, जी5, सोनी लिव, एमएक्स प्लेयर्स ने भी कई फिल्में और सीरीज़ रिलीज़ कर लोगों की उंगलियों तक मर्जी के मनोरंजन की पहुंच बना दी. यह सब कुछ इसलिए संभव हो पाया क्योंकि लॉक डाउन में सिनेमालहॉल खोलने की इजाजत नहीं थी. नवंबर के महीने में 50% क्षमता के साथ थियेटर्स को खोलने की इजाजत दी गई थी. देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म के बढ़ते क्रेज और इससे जुड़ते विवादों के बीच लोकल सर्किल नाम की संस्था ने इसे लेकर एक सर्व किया. इस सर्व में लोगों से ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी अच्छाइयां और बुराइयां पूछी गयीं. अच्छाइयों में लोगों ने मुख्यतौर पर बताया कि कंटेंट चुनने की आजादी अपने हाथ में आ गयी. जबकि ओटीटी से पहले दर्शक को क्या देखना है और कब देखना है यह पहले से ही तय होता था. वहीं इसके दूसरे पहलू की बात करें तो सर्वे में शामिल लोगों की चिंता का विषय कंटेंट की उम्र सीमा को लेकर और कई बार इसकी ऐसी विषय वस्तु को लेकर जिससे कभी कभी लोगों कि भावनाएं आहत हो जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर जल्द ही दिशा निर्देश जारी करने वला है. इन सब चर्चाओं के बीच लोकल सर्किल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों की नब्ज टटोली है कि उन्होंने साल 2020 में किस तरह इन वीडियो प्लेफॉर्म का इस्तेमाल किया. लोकल सर्किल के इस सर्वे में देश के करीब 311 जिलों के 50 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. 2020 में मनोरंजन के लिए किस माध्यम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल? 76% ने कहा कि उन्होंने दो और ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया मनोरंजन के लिए OTT प्लेटफॉर्म को चुनने की वजह क्या रही? कंटेंट पर उम्र की चेतवानी के गंभीर दिखे यूजर्स क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कोई कानून होना चाहिए? क्या ओटीटी से जुड़े कलाकारों को मिलने वाली धमकियां चिता का विषय |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|